Legends Reaction Rohit Sharma Removed Captaincy: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और शुभमन गिल अब वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला एकदम हैरान करने वाला था. दिग्गजों की भी इसपर प्रतिक्रिया आई. कुछ ने गौतम गंभीर और अजित अगरकर के निर्णय का सपोर्ट किया और कहा है कि रोहित को हटाकर गिल को बड़ी जिम्मेदारी देना एकदम सही फैसला था. इसी बीच टीम इंडिया के एक पुराने मैच विनर की राय थोड़ी अलग है.
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं
रोहित शर्मा अब भारतीय टीम को एकदिवसीय क्रिकेट में लीड नहीं करेंगे और पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने सिलेक्टर्स के इस फैसले का समर्थन किया है. उन्हें लगता है कि शुभमन गिल को 2027 के वर्ल्ड कप से पहले कप्तान के तौर पर तैयार करने का ये सही मौका है. इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गोवर और भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की भी राय सामने आई है. हरभजन, रोहित को अचानक से हटाए जाने से नाखुश हैं. वो गंभीर-अगरकर के अचानक कप्तान बदलने के फैसले पर भड़के हुए नजर आए. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या गौतम गंभीर की वजह से छिनी रोहित शर्मा की कप्तानी? नई रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा