Video: रविवार को नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी का 32वां वार्षिक दीक्षा समारोह था। इस समारोह में प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हुए। समारोह में CJI ने कई ऐसा बातें बताई जिससे सीख ली जा सकती है। इस दौरान उन्होंने वकीलों को संबोधित किया। CJI ने कहा कि व्यक्तित्व और धैर्य के साथ निर्णय लेने की क्षमता का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया अनिश्चितता से भरी हुई होती है, इससे डरने की जरूरत नहीं।
यूनिवर्सिटी में डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि ‘अनिश्चितता के इन्हीं क्षणों में आपका चरित्र बनता है। इसलिए इससे डरना नहीं चाहिए। सबसे जरूरी है कि आपके अंदर किसी भी निर्णय को बिना डरे लेने का साहस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चे नेता की पहचान है कि वह अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानते हैं। जिसका इस्तेमाल वह दूसरो की मदद करने के लिए करते हैं। अपनी कमियों को दूर करने के लिए मदद मांगते हैं।
ये भी पढ़ें: Video : पश्चिम बंगाल बाढ़ पर ममता-मोदी सरकार आमने-सामने, जानें DVC के अधिकारियों ने क्यों दिया इस्तीफा?