मन के कारक ग्रह चंद्र अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में अशुभ स्थिति के साथ होते हैं, तो वो चंद्रमा दोष या चंद्र दोष कहलाता है। ऐसे में व्यक्ति को कई तरह के बुरे प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। जीवन में नकारात्मक बदलाव हो सकते हैं जो आत्मविश्वास को कमजोर कर सकते हैं। चंद्रमा की अशुभ स्थिति होने पर मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी कुंडली में भी चंद्र ग्रह कमजोर है या फिर चंद्र दोष से परेशान होकर सरल उपाय की तलाश कर रहे हैं? पंडित सुरेश पांडेय द्वारा बताए गए चंद्र दोष उपाय को अपना सकते हैं।
चंद्र दोष के लक्षण
- मानसिक तनाव का बढ़ना
- अवसाद
- परेशानियां
- बेचैनी
- फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां
- सर्दी-जुकाम
- ब्लड प्रेशर की समस्या
- आर्थिक हानि
- करियर में परेशानियां
- कारोबार में परेशानियां
चंद्र दोष के लक्षण को जानकर आप दोष से मुक्ति पाने के उपाय अपना सकते हैं। पंडित सुरेश पांडेय ने हनुमान जी के खास उपाय बताए हैं जो चंद्रमा दोष से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि कौन से उपाय चंद्र दोष से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Numerology: 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कौन से मूलांक वाले रहेंगे एक अच्छे पति या पत्नी?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।