Vrishabha Rashifal 2025: ज्योतिष शास्त्र में हर एक ग्रह व राशि के बारे में विस्तार से बताया गया है. बृहस्पति ग्रह, जिसे गुरु और देवगुरु बृहस्पति कहा जाता है, वो ज्ञान, भाग्य, ऐश्वर्य, धार्मिक कार्य, धन, दान, पुण्य, संतान और विवाह का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि शनि को न्याय का देवता माना जाता है. शनि देव को कर्म, दुख और बीमारी का कारक माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर 2025 में बृहस्पति और शनि देव की विशेष कृपा वृषभ राशिवालों को प्राप्त होगी. हालांकि, शुक्र ग्रह को वृषभ राशि का स्वामी माना जाता है, जिसका अधिक शुभ प्रभाव इस समय इनके ऊपर नहीं पड़ रहा है.
बृहस्पति के कारण पारिवारिक आमदनी में वृद्धि होगी और आपकी बचत भी बढ़ेगी. 30 सितंबर तक शनि देव आपके 11वें भाव में रहेंगे, जिसके कारण आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. इस दौरान पुराने निवेश से भी लाभ होने के योग हैं, लेकिन कुछ बातों को लेकर सावधान भी रहना होगा. यदि आप जानना चाहते हैं कि 30 सितंबर तक वृषभ राशिवाले कौन-कौन सी गलतियों को करने से बचें तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.