Box Office Vs OTT: आजकल सिनेमाघरों में जाने की बजाए लोग OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं फिल्मों की बात करें तो जनवरी 2024 से जून तक पिछले 6 महीने में फिल्में तो कई आईं लेकिन ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई हैं। हालांकि ‘पुष्पा 2’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी कुछ फिल्में आने वाली हैं लेकिन उन्हें हटा दें तो अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच के लाने में कामयाब रही हो। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ काफी चर्चा में रही तो वहीं शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ भी रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं वेब सीरीज की बात करें तो चाहे ‘हीरामंडी’ और ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन हो या फिर ‘गुल्लक’ या फिर आने वाली सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री 3’ ये ऐसी सीरीज हैं, जो काफी पॉपुलर रहीं और बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix-Hotstar की वेब सीरीज में भरे पड़े हैं ऐसे एडल्ट सीन, Ullu और Kooku को भूल जाएंगे!