Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर जमकर सियासत हो रही है। वोटर लिस्ट रिव्यू के फैसले पर पहले विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध किया। इसके बाद जब आयोग ने 2003 की बनाई वोटर लिस्ट को नए सिरे से अपडेट करने का फैसला किया तो विपक्षी दलों ने इस फैसले पर हैरानी जताई है। एक ओर बीजेपी और सत्ताधारी दल इसके लिए राजी है तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि करीब 4 करोड़ लोग बिहार से बाहर रहते हैं। ऐसे में वे किस तरह से इसको अपडेट करा पाएंगे। वहीं इसके लिए मिले समय को लेकर भी ऐतराज जताया गया है। उधर चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को निरंतर चलने वाली प्रक्रिया बताया है। आयोग ने कहा कि इससे सही और गलत वोटर्स की पहचान हो पाएगी। आइये वीडियो के जरिए समझते हैं इस फैसले का असर?