Video: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के बयानों का करारा जवाब दिया है. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि यह आरोप महज राजनीति का हिस्सा हैं और इन पर जांच एजेंसियों को फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘प्रशांत किशोर लगातार एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह किसी तथ्य के आधार पर बात कर रहे हैं या सिर्फ चुनावों के चलते बयानबाजी कर रहे हैं.
वे बोले जिन नेताओं पर आरोप लगाए गए हैं, वे सक्षम हैं अपना पक्ष रखने के लिए. कई ने मानहानि का दावा भी किया है. ‘समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. अभी जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन पर राजनीति करने से बिहार का भला नहीं होगा,’ पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज-24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें-प्रशांत किशोर ने जारी किया अपनी कमाई का लेखा-जोखा, बताया कितने भर चुके हैं टैक्स?