बिहार में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, इसको लेकर राजनीति गर्माई हुई है। महागठबंधन में तनाव बढ़ने के चलते आरजेडी कांग्रेस से नाराज नजर आ रही है। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया था। पायलट ने कहा था कि सीएम का फैसला चुनाव के नतीजे आने के बाद होगा। महागठबंधन में वाम दल भी शामिल हैं, जो अधिक सीटों की डिमांड कर रहे हैं। राजद तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित कर चुका है। गठबंधन ने हालांकि अभी अपनी सहमति नहीं दी है।
वहीं, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव लगातार राजद के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मैदान में उतार दिया है। वे ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा भी निकाल चुके हैं। पप्पू यादव युवाओं को तरजीह देते हैं। कन्हैया खुद युवा हैं और बिहार से जुड़े मुद्दे उठाकर कहीं न कहीं तेजस्वी के लिए चुनौती बनते दिख रहे हैं। क्या महागठबंधन पर टूट के बादल छाए हैं, क्या कांग्रेस अपना रास्ता अलग करने वाली है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…