Astro Tips: आप धनवान बनने के लिए आप कमल वासिनी मां लक्ष्मी का चित्र घर के पूजा स्थल पर लगाएं. कमल वासिनी चित्र का अर्थ कमल पर बैठी मां लक्ष्मी की तस्वीर से है. यह चित्र शांति, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. एक 150 ग्राम से अधिक का श्रीयंत्र पूजा स्थान पर चांदी की कटोरी में लाल कपड़ा बिछाकर रखें. आप पूजा के दौरान दक्षिणावर्ती शंख में जल, दूध, गन्ने का रस, शहद, घी और दही सभी को एक-एक कर श्रीसूक्तम मंत्रों को बोलते हुए अभिषेक करें.
श्रीयंत्र का इन चीजों से अभिषेक करने के बाद शुद्ध जल से अभिषेक करें और श्रीयंत्र को पोछकर लाल रंग के कपड़े पर रखें. इसके बाद कलावा बांधने के बाद हल्दी, चावल, रोली और सिंदूर समर्पित करें. पुरुष सिंदूर आम या पान के पत्ते से अर्पित करें. महिलाएं हाथ से सिंदूर अर्पित कर सकती हैं. आप चंदन और केसर घिसकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद धूप और दीप जलाएं. एक थाली में मां लक्ष्मी को भोग लगाएं. आप अनार के फल का भोग लगा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Navpancham Rajyog: 2026 में इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, नवपंचम राजयोग से चमकेगी किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Reported By









