Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया आज अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए यूएई के खिलाफ दुबई मैदान पर उतरेगी। हालांकि टीम इंडिया का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कई अहम बातें कहीं हैं। जिससे पता चल गया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में किस सोच के साथ खेलने वाली है। प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ी बात कही है।
पाकिस्तान मैच को लेकर भी बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव
यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने ओपनिंग मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आक्रामकता तो लेकर किए गए सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैदान पर अग्रेशन होता है pak मैच में भी अग्रेशन होगा।’ प्लेइंग 11 को लेकर हुए सवाल के जवाब में सूर्या ने कहा, ‘प्लेइंग 11 का फैसला मैच से पहले करेंगे।’ वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन के खेलने को लेकर सवाल पर कप्तान ने कहा, ‘संजू का ध्यान रख रहे हैं हम सही फैसला ही करेंगे।’ अन्य 2 बड़े स्टेटमेंट जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: SA20 Auction 2025: बेबी एबी ने रच दिया इतिहास, एडेन मार्करम को पीछे छोड़कर बने टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी