---विज्ञापन---

Video: पिता प्राइमरी स्कूल टीचर, IPhone 17 Pro Max खरीदने आया युवक, बोला- पॉकेटमनी से करता हूं सेविंग

IPhone 17 Pro Max: आईफोन के लेटेस्ट मॉडल को खरीदने के लिए एप्पल स्टोर्स के बाहर लाइन लग रही है. दिल्ली में भी इसकी खासी दीवानगी देखी गई.

Written By : News24 हिंदी | Published By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 19, 2025 22:54
Share :
आईफोन 17 खरीदने आया युवक.

IPhone 17 Pro Max: आईफोन के लेटेस्ट मॉडल की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है. आलम ये है कि मुंबई के एक स्टोर में इसे खरीदने आए युवकों के बीच लात घूंसे चल गए. दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में भी इसका खूब क्रेज देखा जा रहा है. न्यूज 24 ने एक मॉल में इसकी दीवानगी देखी. यहां लाइन में लगा एक युवक आईफोन 17 प्रो मैक्स खरीदने आया.

ये भी पढ़ें: पसंद नहीं आ रहा iOS 26! ऐसे करें iPhone को iOS 18 पर डाउनग्रेड, देखें Step-by-Step गाइड

---विज्ञापन---

इसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है. उसने बताया कि पिता प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं. वह जापानी लैंग्वेज की पढ़ाई कर रहा है और अपनी पॉकेटमनी में से पैसे बचाकर नए फोन खरीदता है और अपने शौक पूरे करता है. उसे कोई गलत लत नहीं है. युवक ने बताया कि मेरे पास आईफोन 16 भी है. अब नया फोन मैं अपने पास रखूंगा और पुराना वाला छोटे भाई को दे दूंगा. झारखंड से बाहर निकलने के बाद मैं दुनिया देख रहा हूं. वहीं एक युवक ने बताया कि वह फोन खरीदने पंजाब से यहां आया है.

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Sep 19, 2025 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.