---विज्ञापन---

‘सरकार पीछे क्यों हटी…’, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले अखिलेश यादव?

Operation Sindoor Lok Sabha debate: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई पाकिस्तान से नहीं बल्कि चीन से लड़ी गई थी। इस दौरान उन्होंने एक कविता के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 29, 2025 14:38
Share :
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Pic Credit-Sansad TV)

Akhilesh Yadav Operation Sindoor: लोकसभा में आज सपा प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं लेकिन सीमा पर शांति बनी रहे। ये लड़ाई पाकिस्तान से नहीं बल्कि चीन से लड़ी गई। हमारे सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट जिनकी नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी। वो एयरक्राफ्ट कितने उड़े? हम कुछ और नहीं जानना चाहते हैं। हमे अपने एयरफोर्स पर गर्व है।

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान सरकार पर एक कविता के जरिए भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मैं दुनिया को बनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है’। उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत की सेना का आभार और धन्यवाद देना चाहता हूं। भारत की सेना की गिनती दुनिया की पराक्रमी सेनाओं में होती है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 29, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें