Yuvraj Singh and Priyansh Arya: भारतीय टीम के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से युवराज सिंह अब इंडिया को एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी दे रहे हैं. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तो हाल में एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. अब युवराज सिंह के 2 और चेलों ने अपने बल्ले का कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. इनमें से एक खिलाड़ी को अभिषेक से भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करता हुआ नजर आता है.
युवराज सिंह ने नए चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक
इंडिया ए की टीम कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला वनडे खेल रही थी. जहां पर सलामी बल्लेबाज करने उतरे प्रियांश आर्या ने 84 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. इस पारी में आर्या ने 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनका साथ देते हुए प्रभसिमरन सिंह ने भी 53 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इंडिया ए के लिए खेलने से ठीक पहले ये दोनों ही बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे थे. दिग्गज युवी के साथ ट्रेनिंग इन दोनों बल्लेबाजो को रास आई है.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल
प्रियांश आर्या की धमाकेदार पारी के बारे में और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: फाइनल की हार को नहीं भुला पा रहे हैं पाकिस्तानी, अब दिग्गज खिलाड़ी की दिखी बौखलाहट