---विज्ञापन---

Utility

दिल्ली-मुंबई से बनारस सिर्फ दो घंटे में! इंडिगो की समर सेल शुरू, 18 मई तक मौका

Indigo Summer Offer: अगर आप भी दिल्ली या मुंबई में रहते हैं और अपने बनारस के सफर को आसान बनाना चाहते हैं तो इंडिगो आपके लिए एक ऑफर लेकर आया है। ये ऑफर सस्ता होने के साथ-साथ आपके समय को भी बचाएगा।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 17, 2025 15:40
Indigo Summer Offer
Indigo Summer Offer

Indigo Summer Offer: गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने या घर जाने का प्लान जरूर बनाते हैं। वहीं, अगर आप बनारस या आसपास जाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए इंडिगो ने समर ट्रैवलर्स के लिए ‘Plan Ahead Sale’ ऑफर निकाला है। इंडिगो की यह स्पेशल सेल 14 मई से शुरू हो चुकी है और 18 मई की रात 11:59 बजे तक बुकिंग का मौका दिया गया है। वहीं, अगर इसके टिकट दाम की बात की जाए, तो इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट्स सिर्फ 1,199 रुपये और इंटरनेशनल उड़ानें 4,599 रुपये से शुरू हैं।

कब से शुरू होगी यात्रा? 

इस ऑफर के तहत सफर की शुरुआत 1 जून से शुरू होकर 15 सितंबर 2025 तक चलेगी। यानी कि यह ऑफर स्कूल की छुट्टियों से लेकर रक्षाबंधन तक चलने वाला है। यह घूमने के लिए सबसे परफेक्ट टाइमिंग मानी जाती है। मतलब दिल्ली-मुंबई से बनारस जाना हो या किसी शहर के लिए डेढ़-दो घंटे में सफर पूरा हो, तो यह ऑफर आपके लिए बिल्कुल सही है। वैसे तो इतने खर्चे में ही ट्रेन की थर्ड एसी का टिकट मिल सकता है, लेकिन सफर 12 से 15 घंटे तक का हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ट्रेन में सफर कर 50 हजार तक जीतने का मौका, मुंबई रेलवे ने निकाला बड़ा ऑफर

क्या मिलेगी सुविधाएं? 

इंडिगो इस ऑफर में सिर्फ सस्ते में फ्लाइट टिकट ही नहीं, कई और सुविधाएं भी फ्री में दे रहा है। इसमें आप अपनी सीट खुद चुन सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। पहले से ऑर्डर किए गए खाने पर 10 प्रतिशत की छूट और चुनिंदा 6E ऐड-ऑन पर 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कहां से करें बुकिंग?

इंडिगो कि वेबसाइट goindigo.in पर जाएं।

इंडिगो मोबाइल ऐप (Android & iOS)  को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडिगो 6E Sakai से भी बुक कर सकते हैं।

इंडिगो WhatsApp (+917065145858) से भी संपर्क करने की सुविधा मौजूद है।

कैसे करें बुकिंग? 

1. आप IndiGo की वेबसाइट पर या IndiGo के मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं।

2. अपनी यात्रा की तारीखें, प्रस्थान और गंतव्य शहर, और यात्रियों की संख्या चुनें।

3. अपनी यात्रा के लिए उपलब्ध उड़ानों की सूची प्राप्त करने के लिए “फ्लाइट खोजें” बटन पर क्लिक करें।

4. अपनी पसंद की फ्लाइट का चयन करें।

5. अपने सभी विवरणों की समीक्षा करें और अपनी बुकिंग की पुष्टि करने के लिए भुगतान करें।

6. बुकिंग होने के बाद, आपको ई-टिकट प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें- IRCTC: ट्रेन टिकट बुक करने से पहले करना होगा ये काम, वरना टिकट नहीं होगा कंफर्म!

First published on: May 17, 2025 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें