एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही बदलाव होने जा रहा है। इसके बारे में पूरी जानकारी इकोनॉमिस्ट संजीव सान्याल ने दी है। उन्होंने कहा कि यह कुल मिलाकर ईपीएफओ से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बदलाव से लाखों पीएफ अकाउंट सर्विसेज में तेजी आने के साथ ही जॉब वालों को राहत मिलेगी।
इसके साथ ही अकाउंट होल्ड्स की पहुंच आसान हो पाएगी। उनके लिए डिजाइन भी अलग से बनाया जा रहा है। वैसे तो इसकी लॉन्चिंग जून में ही होनी थी, लेकिन टेक्निकल टेस्टिंग की वजह से ये लेट हो रहा है। फिलहाल, इसकी कोई फिक्स डेट का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द इसे स्टार्ट कर दिया जाएगा। चलिए जान लेते हैं इसमें क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं…
ATM और UPI से आसान विड्रॉल
ईपीएफओ 3.0 से जुड़े मेंबर अपने आधार और बैंक अकाउंट्स को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से मिलाकर एटीएम से डायरेक्ट पैसे निकाल सकेंगे। इसके अलावा, UPI की मदद से विड्रॉल भी मुमकिन है। अगर इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो भी जल्दी काम हो जाएगा। इसके लिए आपको कोई कागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी।
सुधार और क्लेम की सुविधा
न्यू सिस्टम से ईपीएफओ मेंबर्स को आज झेलनी पड़ने वाली गैरजरूरी नियमों से छुटकारा मिलेगा। OTP वेरिफिकेशन का यूज कर ऑनलाइन अपडेट या सुधार हो सकते हैं, जिससे ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एडवांस टेक्नोलॉजी से इसपर नजर रखना काफी ईजी हो जाएगा।
डेट क्लेम मिलने में आसानी
इसमें एक जरूरी बदलाव डेट क्लेम के निपटान में हुआ है। ईपीएफओ 3.0 के तहत, नॉमिनी को नाबालिगों के मामले में किसी गार्जियन के सर्टिफिकेट पेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका मकसद फैमिली को जल्द से जल्द बिना किसी समस्या के फाइनेंशियल मदद मिल पाएगी।
मोबाइल पर मिलेंगे नए अपडेट
आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन पर ही सारा काम करते हैं, इसके लिए EPFO 3.0 को मोबाइल-फ्रेंडली बनाया जा रहा है। अब हर कोई मेंबर अपने हिसाब से कहीं भी जमा पैसे, खाते के बचे पैसे और पैसों से जुड़े दावों की जांच आसानी से कर सकेंगे। बता दें, EPFO की लॉन्चिंग से अब लंबे टाइम से रूके हुए कामों में जल्द सुधार आने वाला है। इससे हर किसी की समस्या फटाफट सॉल्व होगी।
ये भी पढ़ें- Major Changes In September: सितंबर में बदलने जा रहे ये 6 नियम, आपके लिए जानना जरूरी