---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sunjay Kapur Death: करिश्मा के एक्स पति की मौत पर मां रानी कपूर ने उठाए सवाल, कहा-घटना सामान्य नहीं

Sanjay Kapur death questioned raised Mother Rani Kapur: मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति उद्योगपति दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर ने कहा कि पिछले महीने लंदन में उनके बेटे की अचानक हुई मौत की घटना सामान्य नहीं थी। पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने की घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जबकि वास्तविक तथ्य उससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाले होंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 25, 2025 14:29
Karisma Kapoor, Sanjay Kapur
कौन थे संजय कूपर? image credit- social media

Sanjay Kapur death questioned raised Mother Rani Kapur: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड बिजनेसमैन स्व. संजय कपूर की मां रानी कपूर ने बेटे की मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाए हैं। उनके बेटे की मौत के तुरंत बाद उनपर दवाब बनाकर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था। संजय कपूर की मौत की घटना सामान्य नहीं है। जब तक यह सच्चाई सामने नहीं आ जाती, रानी कपूर चुप नहीं रहेंगी।

रानी कपूर के वकील वैभव गग्गर ने कहा कि मेरी मुवक्किल के लिए यह देखना बेहद दुखद है कि उनके बेटे की मौत को महज एक अजीब दुर्घटना और दिल का दौरा बताकर खारिज किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

एजीएम को रद्द करने का आग्रह

वकील वैभव गग्गर ने बताया कि रानी कपूर एक मां होने के साथ कपूर परिवार और सोना ग्रुप की हेड भी रही हैं। उन्होंने सोना समूह की आज होने वाली वार्षिक आम बैठक को रद्द करने का आग्रह किया है। इसके लिए सोना कॉमस्टार की पूर्व अध्यक्ष और दिवंगत उद्योगपति डॉ सुरिंदर कपूर की पत्नी रानी कपूर ने कंपनी के निदेशक मंडल और शेयरधारकों को पत्र लिखा है। अपने पत्र में रानी कपूर ने पिछले महीने 12 जून को लंदन में बेटे संजय कपूर की अचानक हुई मौत के बाद उसपर दबाव बनाने, दस्तावेजों के दुरुपयोग और पारिवारिक विरासत हड़पने के प्रयासों का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: Sanjay Kapur ने निधन से चंद घंटे पहले शेयर किया था पोस्ट, Ahmedabad Plane Crash पर कही थी ये बात

कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण या दस्तावेज नहीं मिला

रानी कपूर ने सोना कॉमस्टार के शेयरधारकों को लिखे पत्र में पत्र में यह भी आरोप लगाया कि एजीएम ऐसे समय में बुलाई गई है जब वह और उनका इकलौते बेटे संजय कपूर की मौत के सदमे से अभी तक उबरी नहीं हैं। बार-बार प्रयास के बावजूद उन्हें बेटे की मौत की घटना को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण या दस्तावेज नहीं मिला है। गग्गर ने पुष्टि की कि हालांकि उनकी मुवक्किल वर्तमान में कानूनी कार्यवाही नहीं कर रही है, उसने प्रस्तावित एजीएम को स्थगित करने की मांग की है और अपने सभी अधिकार सुरक्षित रखती है।

यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड Sanjay Kapur कौन थे, जिनके निधन से इंडस्ट्री में मातम

पिछले महीने हुई थी संजय कपूर की मौत

गौरतलब है कि संजय कपूर की पिछले महीने 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। करीब एक सप्ताह के बाद दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर परिवार और करीबी सहयोगियों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। संजय कपूर सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे। उन्होंने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की। समायरा और कियान इन दोनों के किड्स हैं। 2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया। अलग होने के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी।

यह भी पढ़ें: Sanjay Kapur की वाइफ Priya Sachdev कौन? 2023 के बाद से सोशल मीडिया से हैं गायब

First published on: Jul 25, 2025 01:40 PM