Atishi Marlena on Sanjay Singh Arrest: शराब घोटाला मामले में 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बुधवार सुबह से ही आप नेता के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही थी। अब आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और ईडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 15 महीनों में सैकड़ों ईडी के अफसरों की टीम तथाकथित शराब घोटाले में एक रुपये के भी भ्रष्टाचार को सामने नहीं ला सकी है।
BJP की जांच एजेंसी एक रुपये के भी भ्रष्टाचार को नहीं ला पाई सामने
आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 15 महीनों में सैकड़ों ईडी के अफसरों की टीम तथाकथित शराब घोटाले में सूबत ढूंढने की कोशिश कर रही है कि उन्हें बस एक रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत मिल जाए। ईडी के सैकड़ों अधिकारी अपने सारे काम छोड़कर इस तथाकथित घोटाले की जांच में लगे हैं। लेकिन 15 महीनों की जांच के बाद भी भाजपा की जांच एजेंसी एक रुपये के भ्रष्टाचार को सामने नहीं ला पाई। बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं।
न्यूज क्लिक पर हुई कार्रवाई पर बोलीं आतिशी
उन्होंने आगे कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी सिर्फ इसलिए हुई है क्योंकि भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों से डर लगता है, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी से डर लगता है। साथ ही उन्होंने न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि देश के जाने-माने पत्रकारों के घर पर रेड हुई, उनको हिरासत में लेकर उनके फोन और लैपटॉप ले लिए गए। उनके खिलाफ इसलिए एक्शन लिया गया क्योंकि वो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज उठाते हैं।