---विज्ञापन---

कई महिलाओं के साथ सोता है पति, पत्नी की खुशी का नहीं है ठिकाना; जानें क्या है वजह

Viral News Husband and Wife : महिला का कहना है कि वह पहले बहुत परेशान थी। जबसे इसने पॉलीमोरी प्रथा को अपनाया, तब उसकी जिंदगी में खुशहाली आ गई, वरना शादी टूटने का खतरा पैदा हो गया था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 20, 2024 17:48
Share :
The Sun

Viral News Husband and Wife :  एक महिला इस बात से खुश है कि उसका पति अनेक महिलाओं के साथ सोता है और संबंध बनाता है। महिला का कहना है कि मैं अपने पति की अकेली पत्नी थी तो मुझे अच्छा नहीं लगता था लेकिन जबसे हम दोनों, तीन हो गए हैं तब से मेरी जिंदगी की खुशियां लौट आई हैं। हमारा तलाक होने से बच गया है।

टूटने वाली थी शादी, लेकिन…

29 वर्षीय ऐलिस लवगुड ने खुलासा किया कि शादी के बाद उसे हमेशा लगता था कि उसके रिश्ते में कुछ कमी है। वह खुश नहीं है और पति के साथ रिश्ते इतने खराब हो रहे हैं कि शादी टूटने की भी नौबत आने वाली है। ऐलिस ने बताया कि वह एक से अधिक लोगों के साथ सोने की इच्छा महसूस करती थी।

---विज्ञापन---

क्या होता है पॉलीमोरी?

महिला ने बताया कि मेरी खुशी के लिए मेरा पति दूसरी पत्नी और मेरे साथ समय बिताने लगा तो मुझे अच्छा लगने लगा। बता दें कि इस प्रथा को पॉलीमोरी कहा जाता है। इस प्रथा में पति-पत्नी की सहमति से एक से अधिक संबंध रखे जाते हैं। इस महिला का कहना है कि वह भाग्यशाली है कि उसका 32 वर्षीय पति मैथ्यू पूरी तरह से समर्थन करने में खुश है।

यह भी पढ़ें : एक-दो नहीं बल्कि महिला ने दिया 6 बच्चों को जन्म, डॉक्टर्स भी हैरान

महिला कहना है कि कई पत्नियों के साथ ही रहना ही उसे अच्छा लगता है। मुझे समझ नहीं आता है कि मैं इसको लेकर कैसे अपने पति से बात करूं। फिर मैंने एक विकल्प के रूप में पॉलीमोरी के बारे में और अधिक जानकारी एकत्रित की और अंत में मैंने इसको लेकर अपने पति से बातचीत की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : इस देश में बस चार दिन ही करना होगा काम, महिलाएं जब चाहें तब लें छुट्टी!

इंग्लैंड के ब्रिस्टल के रहने वाले इस कपल ने शादी के नौ साल बाद किसी तीसरे इंसान को अपने जीवन में जगह देने का फैसला किया। ऐलिस का कहना है कि वह अब कभी अकेले पति के साथ रह ही नहीं सकती। दोनों ने मिलकर एक सूची बना रखी है, जिससे वह अचानक मिलने और रात बिताने का प्लान बना लेते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 20, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें