---विज्ञापन---

Watch Video: बेटे को पायलट बनाने के लिए 30 साल तक मां ने धोए बर्तन, फिर एक दिन मिला खूबसूरत गिफ्ट

Watch Video: वीडियो में एक मां का त्याग और बेटे की सफलता दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो हजारों लाइक मिले हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 22, 2023 17:26
Share :
Viral Video, Mother And Son Video, Mother And Son Beautiful Video, Pilot Son Video, Trending Video

Watch Video: माता-पिता अपने बच्चों के लिए जाने कितने ही त्याग करते हैं। ऐसे में जब वो त्याग बच्चों की सफलता के रूप में सामने आता है तो खुशी के आंसू भी रुक नहीं पाते हैं। ऐसे ही एक मामला अब सामने आया है। 30 साल तक हाउसकीपर का काम करने वाली महिला को उसके बेटे ने फ्लाइट का टिकट दिया। महिला जब हवाई जहाज में पहुंची तो उसका बेटा फूलों के गुलदस्ते के साथ उसके स्वागत में खड़ा मिला। ये देखकर महिला अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो को देख निकल जाएंगे आंसू

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हाथ में टिकट लेकर एक हवाई जहाज में जा रही है। दरवाजे पर खड़ी एक महिला कर्मचारी उसका टिकट चेक करती है और फिर अंदर जाने के लिए कहती है। जैसे ही अंदर का पर्दा खुलता है तो सामने पायलट की यूनिफॉर्म में उसका बेटा खड़ा होता है। हाथों में फूल लिए बेटा अपनी मां को गले लगाता है। इस दौरान मां काफी भावुक हो जाती है। किसी शख्स ने इस लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

---विज्ञापन---

A woman who worked as an housekeeper for 30 years to sponsor her son’s education to become a Pilot breaks down when she flew in his plane.
byu/One_percentile inMadeMeSmile

---विज्ञापन---

वीडियो को इतने हजार लाइक मिले

Reddit पर पोस्ट वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक महिला जिसने अपने बेटे को पायलट बनाने और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए 30 साल तक हाउसकीपर के रूप में काम किया। जब उसने पायलट के विमान में उड़ान भरी तो वह रोने लगी। इस वीडियो को 79,000 लाइक्स मिल चुके हैं। उधर वीडियो को भावुक प्रतिक्रियां भी मिल रही हैं।

ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 22, 2023 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें