Viral Video of a Person Going To Commit Suicide : इंटरनेट की पहुंच ने लोगों की लाइफ को आसान बना दिया है। सभी के जीवन में समय का बेहद महत्त्व होता है, आज के समय में आप हर शख्स को कभी न कभी समय का तकाजा करते हुए जरूर सुन सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
जल्दी कूदो…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ऊंची सी बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर चढ़ा हुआ है और वह सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें हैरानी की बात ये है कि नीचे खड़े हुए लोग, शख्स को बचाने के बजाय उसे जल्दी से मरने के लिए कह रहे हैं।
People telling a suicidal man to wrap it up because they don’t have time 😳
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) November 11, 2023
लोगों को शख्स की ओर इशारा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी घड़ी की और इशारा करके शख्स को यह बताने की कोशिश कर रहा है कि उसके पास टाइम नहीं है, अगर वह कूदना चाहता है तो जल्दी कूदे।
सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि यह वीडियो एक्स पर Crazy Clips नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो किसी अफ्रीकी देश का लग रहा है, इस पर कई यूजर्स हैरान रह गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि शख्स का आत्महत्या नहीं करना, लोगों को खल रहा है।