---विज्ञापन---

Video देखेंगे तो भूलकर भी नहीं करेंगे रेस्टोरेंट में लंच-डिनर, देखिए कैसे बनाया जाता डोसा?

Bengaluru Chef Uses Broom To Clean Dosa Tawa: वीडियो की शुरुआत में शेफ को झाड़ू उठाते हुए और उसे गर्म तवे पर चलाते हुए देखा जा सकता है। शख्स ने वीडियो अपलोड कर फेसबुक पोस्ट में कैप्शन दिया कि बेंगलुरु के सबसे हाई-टेक डोसा के लिए क्रेजी रश।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 15, 2023 17:36
Share :
Video देखेंगे तो भूलकर भी नहीं करेंगे रेस्टोरेंट में लंच-डिनर, देखिए कैसे बनाया जाता डोसा?

Bengaluru Chef Uses Broom To Clean Dosa Tawa: स्ट्रीट फूड या रेस्टोरेंट में खाना खाना हर किसी को पसंद होता है। हालांकि, कहा जाता है कि स्ट्रीट फूड या अस्वस्थ चीजों को खाने से बचना चाहिए क्योंकि बाहर के बने खाने के बारे में कुछ पता नहीं होता है कि उसे किस तरह बनाया गया है। सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें स्ट्रीट फूड या रेस्टोरेंट में अस्वस्थ तरीके खाना बनाया जाता है। अब इसी के साथ एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स झाड़ू से डोसा बनाता है। शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि कोई डोसा बनाने के लिए गंदगी साफ करने वाली झाड़ू का इस्तेमाल करेगा। इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपको समझ आ जाएगा कि बाहर किसी भी रेस्टोरेंट या स्ट्रीट फूड का खाना सेहत के लिए कितना हानिकारक हो सकता है।

बेंगलुरु के रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है वीडियो

दरअसल, यह वीडियो कथित तौर पर बेंगलुरु का बताया जा रहा है। जहां शेफ झाड़ू से अपना तवा साफ करते नजर आया। इस वीडियो को फेसबुक पर Thefoodiebae  नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेफ सबसे पहले प्रेशर पाइप से तवे पर पानी डालता है फिर उसपर झाड़ू लगाता है।

---विज्ञापन---

वीडियो की शुरुआत में शेफ को झाड़ू उठाते हुए और उसे गर्म तवे पर चलाते देखा जा सकता है। शख्स ने वीडियो अपलोड कर फेसबुक पोस्ट में कैप्शन दिया कि बेंगलुरु के सबसे हाई-टेक डोसा के लिए क्रेजी रश। हालांकि, यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो ने तवे पर झाड़ू लगाने के कारण नेटिजन का ध्यान आकर्षित किया।

बता दें कि अब तक इस क्लिप को फेसबुक पर 15 मिलियन बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिले हैं। नेटिजन ने झाड़ू का इस्तेमाल करने वाले शेफ पर कटाक्ष कर लिखा कि अभी भी क्लासिक झाड़ू। सबसे अस्वास्थ्यकर डोसा। वहीं, दूसरे यूजर्स ने लिखा कि बाहर का खाना खाने से हमें बचना चाहिए क्योंकि यह हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Watch Video: टॉयलेट के अंदर कुंडली मारे बैठा मिला काला सांप, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 15, 2023 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें