---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: नाग-नागिन को कभी रोमांस करते देखा है, नहीं तो यहां देखें

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं। आपने नाग-नागिन को अक्सर जंगल में शिकार करते हुए देखा हो,गा। जहां वो एक बार अपने शिकार को दबोच लें तो उसका बचना मुश्किल होता है। मगर क्या कभी नाग-नागिन को प्रेम करते हुए देखा है? ऐसी ही एक और वीडियो अब वायरल हो […]

Author Published By : Shikha Singh Updated: Apr 4, 2025 16:37

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं। आपने नाग-नागिन को अक्सर जंगल में शिकार करते हुए देखा हो,गा। जहां वो एक बार अपने शिकार को दबोच लें तो उसका बचना मुश्किल होता है। मगर क्या कभी नाग-नागिन को प्रेम करते हुए देखा है? ऐसी ही एक और वीडियो अब वायरल हो रही है। वीडियो में एक नाग और नागिन का जोड़ा तालाब में इश्क लड़ाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वाकई देखने में अजब है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

सामने आए करीब छह मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण जंगल में जा रहे थे कि तभी रास्ते में नाग-नागिन पर नजर पड़ी। दोनों एक-दूसरे को ऐसे प्रेम करते हुए नजर आए कि सालों बाद मिले हों। मजेदार है कि नाग-नागिन को प्रेम करता देख ग्रामीण भी संगीत बजाने के उपकरण ले आए और वहीं बैठकर खूबसूरत धुन बजाने लगे। ब्रैकग्राउंड में संगीत और सामने नाग-नागिन को प्रेम करते हुए देखना खूब मनमोहक लगता है।

---विज्ञापन---

एक-दूसरे के प्रेम में डूबे नाग-नागिन तभी ऐसा कुछ करते हैं कि कोई भी हैरान रह जाए। दरअसल दोनों प्रेम करते हुए हवा में कई फीट ऊपर तक अपनी शरीर उठा लेते हैं। ऐसा नजारा कई बार देखने को मिलता है। वीडियो ध्यान से देखने पर मालूम होता है कि दोनों जैसे संगीत की धुन में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दोनों सांप कभी एक दम से शांत हो जाते कभी अचानक एक-दूसरे से लिपट जाते हैं।

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cf107-JjS4f/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो snakeworld पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को काफी पसंद किया जा चुका है। काफी संख्या में लोग वीडियो को देख रहे हैं। काफी तादाद में लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। अगर आप भी इस अजब प्रेम की वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

 

First published on: Mar 21, 2022 05:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.