UFO Viral Video : UFO देखने जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। UFO देखते ही तमाम जांच और सुरक्षा एजेंसियां चौंकन्नी हो जाती है। माना जाता है कि UFO दुश्मन देश के जासूस भी हो सकते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं लेकिन दावा है कि ब्राजील में भी एक UFO देखा गया और ये अब तक कैमरे में सबसे क्लियर रिकॉर्ड UFO है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक त्रिकोणीय UFO हवा में उड़ रहा है। उसका आकर अजीब सा है। दावा किया गया है कि UFO में लैंडिंग गियर भी लगा हुआ है, हालांकि वह वीडियो में ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। ये अज्ञात उड़न तस्तरी कैमरे में कैद हो गई, जिसने सनसनी मचा दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दावा किया जा रहा है कि UFO का ये वायरल वीडियो अब तक का सबसे स्पष्ट वीडियो फुटेज कहा जा रहा है। यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसके बाद यह वायरल हो गया। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये UFO ही था, या किसी की शरारत है। वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं।
🚨🇧🇷ALLEGEDLY: ‘CLEAREST UFO VIDEO IN HISTORY’ FILMED IN BRAZIL
---विज्ञापन---A viral video allegedly capturing a triangular UFO flying over Curitiba, Brazil is being called the clearest footage yet of the unidentified airel phenomena.
The object appears to have landing gear, which vanishes… pic.twitter.com/briB4056x7
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) August 2, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दिखने में ऐसा लग रहा है कि इसे किसी इंसान ने बनाया है। ये किसी तरह से UFO नहीं लग रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लोगों को परेशान करने के लिए ये एक अच्छा वीडियो है लेकिन इस तरह के वीडियो बनाने के लिए लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि ये UFO है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि वीडियो में दूर रहने के बाद भी ऑब्जेक्ट साफ़ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें : भारत में मोबाइल से पहली कॉल किसने, किसको की थी? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब
UFO के इस वीडियो को @MarioNawfal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े पांच करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है।