---विज्ञापन---

Watch Video: रबड़ के टायर्स वाली ट्रेन, वीडियो देख यूजर्स बोले- पायलट कहीं रोड पर न चलाने लग जाए

Rubber Tyres train viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी से तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रबड़ के टायर्स वाली ट्रेन को दिखाया गया है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 24, 2023 15:10
Share :
Watch Video: रबड़ के टायर्स वाली ट्रेन, वीडियो देख यूजर्स बोले- पायलट कहीं रोड पर न चलाने लग जाए

Rubber Tyres train viral video: आज के मॉर्डन दौर में इंसानों ने बहुत सी चीजों का आविष्कार और खोज कर ली है। आज से करीब सैंकड़ों सालों पहले हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के पहिए से बने वाहनों के जरिए जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने अविष्कार किया और लोहे और रबर से बने पहिए का इस्तेमाल करने लगे। ऐसे ही ट्रेन का भी लोगों ने अपनी जरूरत की हिसाब से उसमें बदलाव किया, शुरू में ट्रेन भाप वाले इंजन से चलाई जाती थी लेकिन अब बिजली से चलाई जाती है। लेकिन मनुष्य अब इससे भी कदम आगे बढ़ गया है। ट्रेन में लोहे के व्हील की जगह रबड़ वाले टायर्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें ट्रेन में रबड़ वाले टायर्स लगे हैं। इस प्रकार की ट्रेन देखने के बाद यूजर्स भी कहने लगे की पहली बार इस तरह की ट्रेन देखी है।

ट्रेन के लिए बनाई गई हैं विशेष प्रकार की पटरी

जानकारी के अनुसार, यह रबड़ के टायर्स वाली ट्रेन कहां की है। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, वीडियो में बताया गया है कि किसी देश की ट्रेन है। जहां पर रबड़ वाले टायर्स की ट्रेन चलाई जाती है। इस वीडियो को India Travels नाम के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है। जिसमें एक शख्स रबड़ के टायर्स वाली ट्रेन के बारे में बताता है। उसने बताया कि इस ट्रेन को विशेष प्रकार की धातु की पटरी चलाया जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस ट्रेन में ट्रक जैसे टायर्स को लगाया गया है, जो शायद हमें सामान्य ट्रेन में आमतौर पर देखने को नहीं मिलते हैं।

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

news24 Whatsapp channel

ये भी पढ़ें: Jumping Game के दौरान डर के मारे रोने लगा बच्चा, बोला- अब क्या चांद पर लैंड कराओगे, Video

इस वीडियो के खबर बनाए जाने तक छह लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही करीब दस हजार लोगों को ये ट्रेन पसंद आई है, उन्होंने इस वीडियो को लाइक किया है। साथ ही कई लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक शख्स कमेंट कर कहा कि इस ट्रेन में बैठने के बाद आवाज नहीं आती है, ऐसा लगता है जैसे कार में बैठे हैं। दूसरे यूजर फनी इमॉजी के साथ लिखा कि कहीं इस ट्रेन को लोक पायलट रोड पर न चलाने लग जाए। वहीं, कई यूजर्स इस ट्रेन को लाजवाब बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस आए चाचा जी, वंदे भारत ट्रेन को ऐसे दिया चकमा, देखिए Video

First published on: Nov 24, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें