---विज्ञापन---

कुदरत का एक अटपटा नजारा आया सामने; पहचानने में अच्छे-अच्छों की नजर खा रही धोखा

Optical Illusion: रूसी कलाकार व्लादिमीर कुश ने एक ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन बनाया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के दिमाग चकरा जाएं कि यह आखिर है क्या। आप भी अपनी आंखों को परखना चाहते हैं तो इसे एक बार जरूर देखें।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 28, 2023 22:34
Share :
Optical illusion,viral optical illusion,personality test optical illusion,ajabgajab,latest news,trending news,weird news,viral news

सोशल मीडिया आजकल मनोरंजन का साधन बन गया है। लोग इस पर तरह-तरह के कंटेंट शेयर करते रहते हैं। अगर शेयर किया गया कंटेंट वायरल हो जाता है तो उससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। वायरल सामग्री में ऑप्टिकल भ्रम काफी लोकप्रिय हैं। ऑप्टिकल भ्रम ऐसी तस्वीरें हैं, जो पहली नजर में कुछ और और दूसरी नजर में कुछ और दिखाई देती हैं। हाल ही में एक ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल हुआ है, जो न सिर्फ आपकी आंखों की रोशनी की जांच करेगा बल्कि आपके व्यक्तित्व का भी पता लगाएगा।

देखो सबसे पहले क्या आया

---विज्ञापन---

इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन में एक प्राकृतिक नजारा देखने को मिला। इसे रूसी कलाकार व्लादिमीर कुश ने बनाया था। इसमें जो कुछ भी आप सबसे पहले देखेंगे वही आपके व्यक्तित्व को उजागर करेगा। इस इनोवेटिव ऑप्टिकल इल्यूजन के जरिये यह पता लगाया जाएगा कि आप जहां भी हों, सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं। इस तस्वीर में कई लोग बादलों के बीच सूरज को देख रहे हैं। कुछ लोगों को इसमें होंठ नजर आ रहे हैं।

‘पिंजरे के पंछी’ ने किया दर्द बयां; भूख लगी तो एकदम इंसानी भाषा में बोला-‘मम्मी रोटी दो’

---विज्ञापन---

यही मतलब है

व्लादिमीर कुश द्वारा रचित इस भ्रम में दोनों दृश्यों के अलग-अलग अर्थ हैं। अगर आपको बादलों के बीच सूरज दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको खुद पर भरोसा नहीं है। दूसरों से बात करते समय आप लगातार आपकी हर हरकत पर सवाल उठाते हैं। आपका विश्वास जीतना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर इसमें आपको होंठ दिखें तो इसका मतलब है कि आप बहुत दयालु हैं। आप दूसरों की मदद के लिए किसी भी हद तक जाते हैं। साथ ही आपका स्वभाव बहुत मददगार है।

पढ़ें और रोचक खबरें

एक युवक, जो बनना चाहता Britney Spears; सनक ऐसी कि 18 साल में 100 सर्जरी पर खर्च कर दिए एक करोड़

आत्मा की तस्वीर खींचने वाला दुनिया का पहला शख्स कौन था ? दिलचस्प है कहानी

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 28, 2023 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें