---विज्ञापन---

एक युवक, जो बनना चाहता Britney Spears; सनक ऐसी कि 18 साल में 100 सर्जरी पर खर्च कर दिए एक करोड़

Young Man Wants To Be Britney Spears: हाल ही में एक युवक की अटपटी सनक की कहानी इंटरनेट मीडिया पर खासी चर्चा में है, जो अपनी पसंदीदा कलाकार ब्रिटनी स्पीयर्स की तरह दिखने की चाहत में अपनी हस्ती मिटा देना चाहता है। इसके लिए वह 100 सर्जरी करा चुका है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 27, 2023 17:13
Share :

आज लाइफस्टाइल कुछ इस कदर बदलता जा रहा है कि गिने-चुने लोगों को छोड़कर ज्यादातर अपने आप को छोड़कर दूसरे के जैसा बनना चाहता है। हाल ही में एक युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर बड़े-बड़े धोखा बैठते हैं कि ये ब्रिटनी स्पीयर्स तो नहीं। हालांकि ऐसे उदाहरण एक ढूंढेंगे ताे सैकड़ों-हजारों की गिनती में मिल जाएंगे, लेकिन फिलहाल बात कर रहे हैं इस नकली ब्रिटनी स्पीयर्स की हकीकत पर है। दरअसल, ब्रायन रे नामक यह शख्स अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का बहुत बड़ा फैन है और इसी के चलते यह ब्रिटनी जैसा दिखने की चाहत रखता है।

  • कैलिफोर्निया में रहता है ब्रिटनी का जब जबरा फैन ब्रायन रे, बाल हटवाए, पलकें ऊपर उठवाई और गालों में इंजेक्शन लगवाए

पता चला है कि कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में रहने वाले 35 साल के ब्रायन रे नामक युवक ने ब्रिटनी स्पीयर्स जैसा दिखने के लिए बोटोक्स ट्रीटमेंट पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा रकम खर्च कर डाली। इस बात में कोई दो राय नहीं कि अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के दुनियाभर में लाखों प्रशंसक हैं। इन्हीं में से एक नाम ब्रायन रे का भी है। हालांकि जरूरी नहीं है कि इस तरह के बहुत सारे मामले बिगड़ भी जाते हैं, लेकिन फिलहाल लगभग सफल हो चुका यह मामला खासा चर्चा में है।

---विज्ञापन---

<

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Bryan Ray (@beeray416)

>

न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रायन रे के दिल-ओ-दिमाग पर ब्रिटनी स्पीयर्स जैसा दिखने का जुनून इस कदर सवार है कि वह अब तक न सिर्फ अपनी नाक और कान की, बल्कि गालों, बालों और आंखों की 100 से ज्यादा सर्जरी करा चुका है। ब्रायन ने लेजर से अपने बाल हटवाए हैं और अपनी पलकें ऊपर उठवाई हैं, ताकि उसकी आंखें ब्रिटनी की तरह बड़ी और खूबसूरत दिखें। इसके अलावा उसके गालों में इंजेक्शन भी लगे हुए हैं।

पढ़ें एक ऐसी महिला की कहानी, जो सिर्फ अपने अंडर आर्म बाल दिखाकर ही कमा रही 8 लाख रुपए महीना

<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maria River Red (@britneyspears)

>

यह भी पढ़ें: पोती को दादी ने दिया खूबसूरत गिफ्ट, वीडियो देख यूजर्स हुए इमोशनल, एक ने लिखा-लौट आया बचपन

ब्रायन का कहना है कि वह दुनिया की किसी भी चीज से ज्यादा ब्रिटनी को पसंद करता है, वह उनसे प्रेरित है और उन्हीं के जैसा दिखने की हसरत रखता है। यही वजह है कि उसने खुद की सर्जरी कराने का फैसला लिया। 35 साल के ब्रायन की मानें तो उसने 17 साल की उम्र में पहली बार सर्जरी करवाई थी और इसमें उनकी मां ने भी उनका पूरा साथ दिया था। उस वक्त इस सर्जरी पर 22 हजार पाउंड यानी 22 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हुए थे। फिलहाल उसकी शक्ल ब्रिटनी स्पीयर्स से 99.9 प्रतिशत मेल खाती है, अभी भी इलाज चल रहा है। यह तब तक कराता रहेगा, जब तक वह हू-ब-हू ब्रिटनी स्पीयर्स की तरह न दिखने लग जाए।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 27, 2023 05:02 PM
संबंधित खबरें