MP News: विपिन श्रीवास्तव। चुनावी साल में मध्यप्रदेश के नेताओं के भी बाबाओं के दरबार में पर्चे बन रहे हैं। बागेश्वर बाबा की तरह 32 साल से दरबार लगाकर पर्चा बनाने वाले दतिया के पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा यानि पंडोखर सरकार का दरबार राजधानी भोपाल में लगा हुआ है। उन्होंने भोपाल में एक पर्चा बनाकर बीजेपी के सीनियर विधायक कुर्सी खतरे में बताई है।
और पढ़िए –Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर गहलोत सरकार ने युवाओं की दी सौगात, जानें…
करण सिंह वर्मा को लेकर किया दावा
पंडोखर बाबा ने भोपाल में सोमवार को दरबार में पर्चा बनाकर मध्य प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री और इच्छावर से बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा की कुर्सी पर विधानसभा चुनाव 2023 में खतरा बताकर भविष्यवाणी की है । पंडोखर सरकार ने दिव्य दरबार में इछावर क्षेत्र के युवा नेता अजय सिंह पटेल के लिए भविष्यवाणी की है।
युवा नेता की पर्ची निकाली गई थी
दिव्य दरबार में इछावर विधानसभा के युवा नेता अजय सिंह पटेल की भी पर्ची निकाली गई। पर्ची में देखकर पंडोखर बाबा ने दावा किया है कि अजय सिंह पटेल विधानसभा चुनाव जीतेंगे। उन्हें एमपी के इछावर विधानसभा से अगर टिकट मिलता है तो वो 10 हजार 50 वोटों से चुनाव जीतेंगे। खास बात यह है कि ये सवाल अजय सिंह के भाई ने दरबार में पूछा था। जिन्हें मीडिया के एक व्यक्ति द्वारा बिना किसी पहचान वाले व्यक्ति को दरबार से अचानक उठाकर पंडोखर सरकार के सामने लाया गया था।
दावा किया गया कि अजय सिंह नेता पटेल को इछावर विधानसभा से टिकट मिलता है, तो वह 10050 वोटों से चुनाव जीत जाएंगे। ये भी लिखा कि 10 अगस्त 2022 से अजय सिंह का अच्छा समय शुरू हो गया है या तो साल 2023 या साल 2028 का विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की संभावना है और टिकट मिला तो जीतने का योग बनता है। अब पंडोखर बाबा के इस दावे की चर्चा मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में शुरू हो गई है।
बीजेपी के सीनियर विधायक हैं करण सिंह वर्मा
बता दें कि करण सिंह वर्मा बीजेपी के सीनियर विधायक हैं। 2008 की शिवराज सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। वह सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर की इच्छावर विधानसभा सीट से विधायक हैं। करण सिंह वर्मा 2018 में सातवीं बार विधायक चुने गए हैं। वह शिवराज सरकार में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें