---विज्ञापन---

1971 में कितने रुपए में मिलता था Masala Dosa? वायरल हो गया Rastaurant का 52 साल पुराना बिल

Masala Dosa Price in 1971: सोशल मीडिया पर आय दिन पुराने बिलों की फोटोज वायरल हो रही हैं। कभी कभी पुरानी बुलेट का बिल वायरल होता है तो कभी साइकिल का बिल वायरल हुआ। इतना नहीं हाल के दिनों में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बिजली बिल की पर्चियां भी वायरल हुईं। इस लिस्ट में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 22, 2023 18:22
Share :
Masala Dosa Price in 1971 old restaurant bill viral after 52 year Viral Old Rastaurant Bill
Masala Dosa Price in 1971 old restaurant bill viral after 52 year Viral Old Rastaurant Bill

Masala Dosa Price in 1971: सोशल मीडिया पर आय दिन पुराने बिलों की फोटोज वायरल हो रही हैं। कभी कभी पुरानी बुलेट का बिल वायरल होता है तो कभी साइकिल का बिल वायरल हुआ। इतना नहीं हाल के दिनों में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बिजली बिल की पर्चियां भी वायरल हुईं। इस लिस्ट में अब मसाला डोसा और कॉफी की कीमत का एक बिल वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मसाला डोसा का ये बिल

मंहगाई के इस दौरान में पुराने जमाने के बिल के रेट देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। ताजा बिल मसाला डोसा और कॉफी के रेट का है, जो 1971 का बताया जा रदहा है। इस बिल में मसाला डोसा और कॉफी का कीमत लिखी हुई है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा।

---विज्ञापन---

महज 1 रुपए में मिलता था मसाला डोसा!

जैसी की देखा जा सकता है कि इस बिल में मसाला डोसा की कीमत एक रुपये लिखी हुई है, जबकि कॉफी की कीमत भी एक रुपये दर्शायी गई है। इस बिल का टोटल 2 रुपए बन रहा है। खास बात ये है कि बिल में सर्विस टैक्स 6 पैसे और सर्विस चार्ज 10 पैसे लिखा गया है, इस बिल को देख लोग हैरान हैं।

फरवरी 2017 में शेयर किया गया था ये बिल

मसाला डोसा और कॉफी के इस बिल को ट्विटर पर @indianhistory00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस पोस्ट को एक फरवरी 2017 में शेयर किया गया था, जिसे देखकर सभी हक्के-बक्के रह गए।

आज क्या है डोसा की कीमत?

आपको बता दें कि डोसा साउथ इंडियन फूड का अहम हिस्सा है, इसे साउथ में ज्यादा खाना पसंद किया जाता है। डोसा के अलावा वहां इडली वड़ा-उत्तपम जैसी चीजों को खाना भी पसंद किया जाता है। अगर आज के दौर में डोसा के रेट की बात करें तो आपको चौराहों, नुक्कड़ और गलियों में डोसा बनाने वाले मिल जाएंगे। सामान्य तौर पर इस वक्त लोग डोसा 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बेच रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 22, 2023 06:22 PM
संबंधित खबरें