---विज्ञापन---

Video: बाप रे इतना गुस्सा! रिफंड न मिलने पर शोरूम में घुसा दी कार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बहुत तेजी से एक कार शोरूम में घुसा देता है। उसकी इस हरकत की वजह से शोरूम के शीशे टूटकर चारों तरफ बिखर गए।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 11, 2024 13:42
Share :
man drives car into showroom

Viral Video: यूएस के स्टेट यूटा (Utah) से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पर गुस्से में पागल एक शख्स ने एक शोरूम में कार घुसा दी। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, इस शख्स ने एक गाड़ी खरीदी थी जिसमें कुछ गड़बड़ी निकली। इसपर उसने रिफंड मांगा तो शोरूम ने इससे इनकार कर दिया। जिसकी वजह से गुस्साए शख्स ने शोरूम ही तोड़ डाला। सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है।

नई कार में थी कुछ परेशानी

35 साल के माइकल मरे ने सुबारू आउटबैक कार खरीदी थी। जिसकी पेमेंट करके वह बाहर निकला ही था कि उसको एहसास हुआ कि कार में कुछ तो गड़बड़ी है। जिसके बारे में उसने शोरूम को जानकारी दी और अपना पैसा वापस करने की मांग की। माइकल का कहना था कि मुझे ऐसी गाड़ी बेची गई है जो पहले से ही खराब है। इस दौरान उसने 4,000 डॉलर (339441.58 रुपये) वापस देने के लिए मैनेजर से बात की थी, जिसको मानने से मैनेजर ने इनकार कर दिया। हालांकि माइकल ने मैनेजर को पहले ही इस बात की चेतावनी दी थी कि अदर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह कार शोरूम में खुद ही ले आएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दूल्हा शराबी, नहीं करूंगी शादी…बेगूसराय में मचा ‘बवाल’; बारातियों को बनाया बंधक


मैनेजर का कहना है कि रिफंड नहीं दिया जा सकता है क्योंकि हमने सही स्थिति में गाड़ी दी थी। उनका दावा है कि माइकल की इस हरकत की वजह से शोरूम को करीब 10,000 डॉलर (848,625.36 रुपये) का नुकसान हुआ है। इस घटना के वक्त 7 कर्मचारी सामने के दरवाजे के पास थे, हालांकि इसमें उनको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

शोरूम के कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की हरकत से किसी को भारी नुकसान भी हो सकता था। उसको बिना सोचे समझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। माइकल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गय। उसपर गंभीर अपराध समेत लापरवाही के साथ लोगों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर रातों रात स्टार बनीं Sofia कौन? जिनके डांस मूव से मची सनसनी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 11, 2024 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें