Instagram Reels Viral : रील बनाने का चाह में लोग कई बार कानून को भी तोड़ देते हैं। सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोवर्स बटोरने के लिए कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी चुकी है, लेकिन इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की, कार के आगे खड़ी होकर हाथ में पिस्टल लिए रील बना रही है। अब यह रील वायरल हो गई है।
दावा किया जा रहा है कि वीडियो मैनपुरी का है और वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम अशवी यादव है। लड़की जहाँ खड़ी होकर रील बना रही है, वहीं बगल में एक गाड़ी खड़ी है। लड़की के हाथ में एक पिस्टल है, जिसे लहराकर रील बना रही है।
रील्स में ‘हम जिस दिन चाहेंगे गोली चलवा देंगे’ गाना बज रहा है। अशवी यादव का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है, जहां यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। पुलिस ने कहा कि स्थानीय थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाये हाथ में पिस्टल लहराती हुई ये वीडियो मैनपुरी की यूट्यूबर अशवी यादव का बताया जा रहा हैं।
---विज्ञापन---आजकल ये आम बात हो गईं है इस तरह के पिस्टल लहराते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करना @Uppolice @mainpuripolice कृपया संज्ञान लें कर जाँच कर इनको… pic.twitter.com/kugUVYln7I
— Avkush Singh (@AvkushSingh) January 11, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की टिप्पणियां
एक ने लिखा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्या इस तरह के गाने पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे अक्सर ऐसे लोगों पर हंसी आती है । सोचिए अगर हर कोई हाथ में बंदूक ले ले तो क्या हाल होगा इस दुनिया का? एक ने लिखा कि अब ऐसे लोगों को हवालात में बिठाकर फोटो वायरल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : महारानी की छड़ी बेचने की कोशिश कर रहा था शख्स, पहुंच गया जेल; जानिए क्यों?
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि जो हाथ में हथियार दिखाई दे रहा है वह असल में खिलौना है। वह असली पिस्टल नहीं है। हालांकि अब असलियत क्या है, पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।