---विज्ञापन---

ऐसा कागज जो पानी में नहीं भीगेगा! बस लगाना है ये पाउडर

Hydrophobic Coating : कागज पानी में भीग जाता है और खराब हो जाता है लेकिन अगर आप कागज को वाटर प्रूफ बनाना चाहते हैं तो बस आपको एक पावडर लगाने की जरूरत है। इस प्रक्रिया को हाइड्रोफोबिक कोटिंग कहा जाता है। पढ़िए पूरी खबर

Edited By : Avinash Tiwari | Feb 28, 2024 08:15
Share :
Hydrophobic coating
Hydrophobic coating

Hydrophobic Coating :आपने वाटरप्रूफ बैग, जूते, ग्लब्स, कपड़े आदि का उपयोग किया होगा या उनके बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर भी ऐसी चीजें बना सकते हैं। अगर आप अपने हाथ को गीला होने से बचाना चाहते हैं तो आपको बस एक पॉवडर लगाना है, पानी में डुबाने के बाद भी आपका हाथ नहीं भीगेगा।

हाइड्रोफोबिक कोटिंग से नहीं गीला होगा कागज

हाइड्रोफोबिक कोटिंग करने के बाद कोई भी चीज वाटरप्रूफ बन जाती है। अगर आप अपने हाथ में इसका पॉवडर लगा लें तो आपका हाथ गीला नहीं होगा। इतना ही नहीं, अगर आप कागज के टुकड़े पर हाइड्रोफोबिक कोटिंग कर देते हैं, तो कागज पानी में गिरने के बाद भी गीला होकर खराब नहीं होगा।

---विज्ञापन---

आजकल वाटरप्रूफ चीजों की डिमांड बढ़ती जा रही है, चाहें मोबाइल फोन हो, जूते हों या कपड़े। वाटर प्रूफ होने इनके खराब होने की संभावना कम हो जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर पर भी हाइड्रोफोबिक कोटिंग के लिए पॉवडर बना सकता हैं?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Knowledge Hub (@knowledgehub403)


कैसे बनाएं ये पॉवडर?
इस पाउडर को बनाने के लिए आपको रबड़ की जरूरत पड़ेगी। रबड़ को लेकर आप उसे जला दें, उसके बाद जो उसकी राख बचेगी वो हाइड्रोफोबिक कोटिंग के लिए उपयुक्त होगी। जब आप इस राख को अपने हाथ पर लगा लेंगे और हाथ को पानी डुबोएंगे तो आपका हाथ गीला नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनाने को ऐसा अंग चुना, होंठो को पड़ेगा छूना, बूझो तो जानें

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक अगर इस पाउडर को आप कागज पर लगा देते हैं तो उस पर पानी का असर नहीं होगा। कागज गीला होने से बच जाएगा। हाइड्रोफोबिक कोटिंग करने से किसी भी चीज को गीला होने से बचा सकेंगे। हाइड्रोफोबिक कोटिंग की गई जगह पर पानी, तेल, कीचड़ जैसे पदार्थ बिना चिपके फिसल जाते हैं, इनका कोई निशान भी नहीं बनता है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 28, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें