---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनाने को ऐसा अंग चुना, होंठो को पड़ेगा छूना, बूझो तो जानें

Man gets girlfriend name tattoo inside lower lip : टैटू के दीवाने तो बहुत हैं, कुछ तो अपने पूरी शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं लेकिन इस वक्त एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू ऐसी जगह लिखवा रहा है, जिसे बिना दिखाए कोई देख ही नहीं सकता।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 26, 2024 18:27
Share :
Tatoo

Man gets girlfriend name tattoo inside lower lip: कई लोग टैटू के दीवाने होते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो पूरे शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं। कई लोग अपने प्रियजनों के नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं। एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम ऐसी जगह लिखवा लिया कि जब तक वह ना दिखाए कोई नहीं देखा सकता। सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।

कहां बनवाया टैटू?

इंस्टाग्राम पर tattoo_abhishek_sapkal_4949_ नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स अपने नीचे होठों पर टैटू बनवा रहा है। शख्स ने होठ पर टैटू अंदर की तरफ से बनवाया है, ऐसे में अगर कोई देखना भी चाहे तो उसे देखा नहीं सकता, जबतक कि ये शख्स खुद ना दिखाए।

---विज्ञापन---

वीडियो में टैटू कलाकार उसके निचले होंठ के अंदर उसकी प्रेमिका ‘अमृता’ का नाम लिखता दिखाई दे रहा है। वीडियो के अंदर में देखा जा सकता है कि उसके निचले होठ पर अंदर की तरफ ‘अमृता’ लिखा हुआ है। वहीं इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, ‘लव’

देखिए वीडियो

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Sapkal (@tattoo_abhishek_sapkal_4949_)


सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
एक ने लिखा कि अगर इसका ब्रेकअप हो जाएगा तो मुंह खोलना ही बंद कर देगा। एक ने लिखा कि ये प्यार नहीं पागलपन है। एक ने लिखा कि ये ठीक नहीं है भाई, दिल निकालकर उस पर लिखवाना चाहिए था। एक ने लिखा कि अब तो बस यही देखना बाकी था।

यह भी पढ़ें : ना बाथरूम, ना किचन और किराया 1 लाख रुपए महीना; देखिए NY के ‘सबसे छोटे’ घर का वीडियो!

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या सच में इसे ही प्यार कहते हैं? मुझे लगता है कि यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है. वह दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है!! हे भगवान मदद करो. एक ने लिखा कि हमारी यंग जनरेशन कहां जा रही है? एक ने लिखा कि भाई अमृता से इतना भी प्यार मत कर, शरीर में और जगह नहीं मिली थी?

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 26, 2024 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें