---विज्ञापन---

Video: पायलट ने हाइवे पर दौड़ रही कारों के बीच उतार दिया विमान; बहादुरी देख लोग हो गए हैरान

Plane's Emergency Landing On Highway: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट ने जहाज को हादसे से बचाने के लिए इसे हाइवे पर उतार दिया।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 14, 2023 20:44
Share :

टेलिविजन पर फुल सिक्युरिटी के बीच स्टंट करने वाले खतरों के खिलाड़ी नहीं होते, बल्कि असल जिंदगी में किसी भी दुर्घटना से दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देने वालों को खतरों का खिलाड़ी कहा जाता है। ये लोग ऐसे कारनामे कर डालते हैं, जिनकी कोई गुंजाइश नहीं होती। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट ने जहाज को हादसे से बचाने के लिए इसे हाइवे पर उतार दिया। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी दूसरे वाहन के साथ कोई दुर्घटना नहीं घटी, वरना पायलट ने हाइवे पर दौड़ रहे वाहनों और उनमें सवार लोगों की जान को जोखिम में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब इस घटनाक्रम को लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के अकाउंट @crazyclipsonly अक्सर चौंकाने वाले वीडियो पोस्ट करता है। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक प्लेन हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करता नजर आ रहा है। यह विमान छोटा है, जिसके सामने एक चक्का है। इससे समझा जा सकता है कि यह हाइवे पर आसानी से उतर सकता है। यदि यह एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय विमान होता तो यह शायद ही राजमार्ग पर उतर पाता।

---विज्ञापन---

पढ़ें एक ऐसे बिल्ले की कहानी, जो पहले ही कर देता था मौत की भविष्यवाणी; Therapy Cat के रूप में बहुतों की जान भी बचाई

<

---विज्ञापन---

>

वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान ऊंचाई से उड़ान भरता है और नीचे की ओर उतरने लगता है. विमान धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है और हैरानी की बात यह है कि कारें भी नीचे उतर रही हैं। यही कारण है कि यह वीडियो आकर्षक है। जैसे ही विमान नीचे उतरता है, ऐसा लगता है कि वह किसी कार से टकरा जाएगा, लेकिन पायलट ने बड़ी सूझ-बूझ और सही केल्कुलेशन से विमान को सड़क के खाली हिस्से पर लैंड कराया। फिर वह धीरे से विमान को एक तरफ रोकता है।

यह भी पढ़ें: महिला एक हफ्ते में खा गई 6 लाख की चॉकलेट; लगा दिए साढ़े 11 करोड़ रुपए ठिकाने

इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और बहुत से लोगों ने अपने-अपने अंदाज में कमेंट किए हैं। एक ने कहा कि पायलट की यह हरकत बताती है कि वह निडर है। एक ने कहा कि उन कारों को कैसे पता नहीं चला कि ऊपर से विमान आ रहा है और वे बिना रुके सड़क पर जा रही हैं। एक ने कहा कि अगर उसने अपनी कार के रियर व्यू मिरर में विमान को उतरते देखा होता तो वह घबराहट से मर जाता।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 14, 2023 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें