---विज्ञापन---

दिल्ली के शख्स का इस्तीफा वायरल, वजह अनोखी, लिखा- इतनी सैलरी में फोन तक नहीं खरीद सकता

Resignation Letter Viral: दिल्ली के एक शख्स का इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि शख्स ने इसमें नौकरी छोड़ने की बहद अनोखी वजह बताई। इस लेटर पर यजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी अजीब हैं, आइए जानते हैं कि मामला क्या है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 9, 2025 11:28
Share :
Resignation Letter Viral
इस्तीफे का स्क्रीन शॉट वायरल किया गया।

Delhi Man Resignation Letter Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी वीडियो, कभी फोटो तो कभी लोगों की आपबीती, घटनाक्रम, हादसे, मजाक, प्रैंक सब कुछ आजकल सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जाते हैं। अब लोगों के इस्तीफे भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। जी हां, एक शख्स का इस्तीफा वायरल हुआ है, क्योंकि इसमें उसने नौकरी छोड़ने की बेहद अनोखी वजह बताई है।

शख्स ने सैलरी के कारण नौकरी छोड़ी और बताया कि उसकी जितनी सैलरी है, उतने में वह एक स्मार्टफोन तक नहीं खरीद सकता। इसलिए उसने नौकरी छोड़ दी। वायरल लेटर में जहां युवक की निराशा झलक रही है, वहीं उसके द्वारा बताई गई वजह थोड़ी मजाकिया भी लग रही है, लेकिन इस्तीफे के स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

---विज्ञापन---

 

इस्तीफे में शख्स ने यह सब लिखा

HT की रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियरहब के सह-संस्थापक ऋषभ सिंह द्वारा यह इस्तीफा पोस्ट किया गया। ऋषभ ने ईमेल का स्क्रीनशॉट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिस पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। इस्तीफा टाइटल से लिखे गया लेटर एक सीधे-सादे नोट से शुरू होता है, लेकिन बीच में लेटर एक मजाकिया मोड़ ले लेता है।

इस्तीफा देने वाले ने लिखा कि कड़ी लगन और मेहनत के 2 शानदार वर्षों के बाद, ऐसा लगता है कि मेरी सैलरी, वेतन वृद्धि की उम्मीदों की तरह ही स्थिर बना हुआ है। iQOO 13 स्मार्टफोन को प्री-बुक करना चाहता था, जिसकी कीमत ₹ 51,999 है, लेकिन अपनी मौजूदा सैलरी से वह इसे वहन नहीं कर सकता था। मुझे चिंता है कि अगर मेरे पास भारत का सबसे तेज़ फोन खरीदने के लिए पर्याप्त वेतन नहीं है, तो मेरा करियर तेजी से कैसे आगे बढ़ेगा?

यह भी पढ़ें:Passport Ranking: भारत का पासपोर्ट कितना मजबूत? जानें Henley की सूची में टॉप-5 में कौन-से देश

इस्तीफे पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया

रिपोर्ट के अनुसार, लेटर के आखिर में शख्स ने लिखा कि उसका आखिरी कार्य दिवस 4 दिसंबर 2024 है। उसने कंपनी को अनुभव के लिए धन्यवाद दिया। उसने यह वादा करते हुए ईमेल समाप्त किया कि उसकी जगह आने वाले शख्स को वर्क हैंडओवर सुचारू रूप से होगा। इस लेटर पर यूजर्स की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने कमेंट किया कि उसे फ़ोन दे दो और उसे अपने पास रखो।

दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि यह बहुत सहज था। एक ने कमेंट लिखा कि ऐसा लगता है कि यह फोन प्रमोशन ईमेल है। घाना के एक कर्मचारीके त्यागपत्र ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा था। इंस्टाग्राम पेज वॉल स्ट्रीट ओएसिस पर शेयर किए गए इस पत्र में कर्मचारी ने नई नौकरी जॉइन करने की घोषणा की, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि अगर चीजें ठीक नहीं रहीं तो वह वापस लौटने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:मालकिन को Kiss करके भागा, फ्लैट में चोरी करने आया शख्स; आपबीती सुन चौंकी पुलिस

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 09, 2025 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें