Chai GPT Wala: इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ ) और चैट जीपीटी (ChatGPT) की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा। भारत में भी इन दिनों इन दोनों की खूब चर्चा है और ये दोनों शब्द धीरे-धीरे आम आदमी की जुबान पर भी चढ़ने लगे हैं। इसका क्रेडिट जाता है- चाय वालो को। चौंक गए ना, लेकिन है यह 10 प्रतिशत शुद्ध सच। दरअसल, इन दोनों शब्दों की चर्चा चाय की दुकान तक पर होने लगी है, लेकिन दूसरे अर्थों में। पूरी स्टोरी पढ़िये और जानिये पूरा मामला।
चर्चा में Chai GPT में
इन दिनों देशभर में कई चाय की दुकानों के बाहर Chat GPT की जगह Chai GPT या फिर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लिखा देखें तो चौंकने की जरूरत नहीं है। यहां पर चाय जीपीटी का मतलब है जेनुअनली प्योर चाय और AI का मतलब है-अदरक और इलायची। कहने का मतलब आपको Chai GPT में इलायची और अदरक (AI) का स्वाद अतिरिक्त मिलेगा। अब चाय की दुकानों के बाहर इस तरह के पोस्टर और पैम्फलेट लगे वीडियो और तस्वीरें वायरल होने पर लोग तरह-तरह के कमेट कर रहे हैं। एक ने लिखा है- ‘इंडिया वालों को बस आइडिया चाहिए।’
फिलहाल इससे संंबंधित तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के नाम सामने आए हों। इससे पहले एमबीए, बीटेक और एमए, बेरोगार आदि नाम से चाय की दुकानें चर्चा में आ चुकी हैं। इसी कड़ी में अब कई लोगों ने अपनी चाय की दुकान को Chai GPT’ नाम दिया है, जिसकी फुल फॉर्म भी -अजब- गजब है।
ताजा वायरल तस्वीर में ‘जीपीटी’ की फुल फॉर्म Genuinely Pure Tea (सचमुच में शुद्ध चाय) है। लोग इस शख्स की क्रिएटिविटी के फैन हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि साइनबोर्ड के अनुसार चाय की दुकान के नाम में ‘जीपीटी’ का मतलब ‘असली शुद्ध चाय’ है। इसके साथ AI यानी अदरक और इलायची ने इसे और आकर्षक बना दिया है।