---विज्ञापन---

स्पेशल 26 से ममता पीएम की पहली उम्मीदवार, I.N.D.I.A वाले कैसे निगलेंगे?, भाजपा नेता का तंज

Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने वाली और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी की विपक्षी गठबंधन INDIA में अहमियत बढ़ गई है। इसी को देखते हुए टीएमसी समर्थक कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं और उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम में बैकड्रॉप पर ‘ममता फॉर पीएम’ लिख दिया। अब इसको […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 14, 2023 09:25
Share :
Mamata Banerjee News
Mamata Banerjee News

Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने वाली और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी की विपक्षी गठबंधन INDIA में अहमियत बढ़ गई है। इसी को देखते हुए टीएमसी समर्थक कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं और उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम में बैकड्रॉप पर ‘ममता फॉर पीएम’ लिख दिया।

अब इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा है- ‘ ‘स्पेशल 26′ से प्रधानमंत्री पद की पहली दावेदार। साथ ही यह भी कहा कि अब उनके गठबंधन यानी INDIA में शामिल अन्य प्रधानमंत्री पद के उम्मीद इस बात को कैसे निगलेंगे। शायद एक चुटकी नमक के साथ।’

---विज्ञापन---

उनके कहने का आशय यह है कि गठबंधन में पीएम उम्मीदवारों की भरमार है और उनमें से एक ममता बनर्जी भी
एक हैं। इसके साथ ही स्पेशल 26 फिल्म के बहाने पूरे गठबंधन पर हमला किया है। बता दें कि अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल अभिनीत फिल्म ‘स्पेशल 26’ ठगी पर आधारित है और उसी के बहाने शुभेंदु अधिकारी ने कटाक्ष किया है।

Flying Kiss पर राहुल गांधी को लेकर क्या बोल गए राजीव प्रताप रूढ़ी, सुनकर भड़क उठेंगे कांग्रेस नेता

---विज्ञापन---
‘ममता फॉर पीएम’ पर शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है- ‘स्पेशल 26 INDIA से पीएम पद के प्रथम दावेदार, एलायंस ने अपनी टोपी रिंग में फेंक दी है। उनके बैकड्रॉप पर लिखा है- ‘ममता फॉर पीएम’। हैरानी की बात यह है कि उनके गठबंधन के अन्य प्रधानमंत्री उम्मीदवार इसे कैसे निगलेंगे। शायद यह एक चुटकी नमक के साथ। अपने पॉपकॉर्न को थामे रखें दोस्तों’।

हाथ में तिरंगा लेकर पाकिस्तानी महिला बोली ‘भारत माता की जय’, हाथ जोड़े खड़ा रहा पति

यह है पूरा मामला
यहां पर बता दें कि पिछले दिनों टीएमसी के एक कार्यक्रम में इस्तेमाल बैकड्रॉप में ममता ऑफ पीएम लिख दिया गया। यह कार्यकर्ताओं ने उत्साह में लिखा या फिर इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस की कोई रणनीति रही। इसका तो पता नहीं चला, लेकिन जैसे ही यह मामला सामने आया शुभेंदु अधिकारी ने गठबंधन INDIA पर हमला जरूर बोल दिया। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि जब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय से पूछा गया कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की रेस में नहीं है तो इस पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा कि फिर हम चाहेंगे कि ममता बनर्जी का नाम उम्मीदवारी में है।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 14, 2023 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें