---विज्ञापन---

25 करोड़ रुपए कचरे से मिलने की सूचना पर मालिक का हुआ था अपहरण, हकीकत खुली तो ‘करोड़पति’ हुआ कंगाल

Bengaluru: बेंगलुरु के एक कूड़ा बीनने वाले को हाल ही में लगभग 25 करोड़ रुपये कैश मिले थे। अब, जांच में पता चला कि ये सभी नोट नकली हैं।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 10, 2023 20:32
Share :
bengaluru ragpicker finds rs 25 crore in garbage bag police says its fake

Bengaluru: बेंगलुरु के एक कूड़ा बीनने वाले को हाल ही में शहर के एक स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर की तलाश करते समय थैले में $ 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) मिले थे। इसके बाद हर तरफ कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की चर्चा शुरु हो गई थी। सभी कहने लगे कि किस्मत हो तो ऐसी, बिना कुछ किए हाथ में 25 करोड़ रुपये मिल गए। हालांकि, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि व्यक्ति को जो कैश से भरा थैला मिला था उमसे रखे सभी पैसे नकली हैं।

क्या है मामला?

दरअसल, हाल ही में पश्चिम बंगाल के 32 वर्षीय सलेमान शेख को बेंगलुरु के में स्थित नागवारा रेलवे स्टेशन के पास 100 डॉलर के 23 बंडलों में कैश मिला, जिसे थैले के अंदर लपेटी गई थी। शख्स को 3 नवंबर को बंडल मिले और उसने तुरंत अपने नियोक्ता तौहिदुल इस्लाम से संपर्क किया। इसके बाद इस्लाम ने सामाजिक कार्यकर्ता आर खलीमुल्ला से बात की, जिन्होंने फिर एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बी दयानंद को सारे नोट सौंपे।

---विज्ञापन---

सारे नोट निकले नकली

आगे की जांच में पता चला कि सारे नोट नकली थे और अधिक जानकारी जुटाने के लिए उन्हें चेन्नई के एक अन्य निजी बैंक में भेजा गया था। पुलिस ने कहा, “आरबीआई अधिकारियों ने हमें बताया कि वे नकली नोट थे, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया कि वे ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं थे। हमने बंडलों को चेन्नई के एक निजी बैंक को भेज दिया है, जो ऐसे मामलों में हमारी नोडल एजेंसी है।”

ये भी पढ़ेंः Watch Video: ऐप डाउनलोड न करने पर आर्मी जवान से मारपीट, दो दिन बाद आंध्र प्रदेश पुलिस के चार कांस्टेबल सस्पेंड

---विज्ञापन---

मालिक का हुआ अपहरण

इस पूरे मामले में एक और नया मोड़ आया है। बेंगलुरु उत्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को मामला दर्ज किया गया था। बाद में, इस्लाम ने दावा किया कि 7 नवंबर की आधी रात को उसके घर से पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। किडनैपरों को लगा कि मालिक के पास कुछ पैसे हैं। मालिक ने पुलिस को बताया है कि अपहरण करने वाले लोगों ने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी और मुझसे पैसे मांगे। मैंने उन्हें बताया कि पुलिस को सब कुछ दे दिया है, लेकिन उन्होंने मुझ पर विश्वास नहीं किया। अगले दिन सुबह 9 बजे के आसपास, अपहरण करने वाले लोगों ने मालिक को छोड़ दिया। अपहरण करने वालों ने पुलिस को सूचना देने पर परिवार को मारने की धमकी दी।” हालांकि, शख्स ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 10, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें