Andhra Pradesh Viral Video Army soldier assaulted not downloading the app: आंध्र प्रदेश पुलिस ने सेना के एक जवान के साथ कथित तौर मारपीट करने को लेकर गुरुवार 9 नवंबर को चार पुलिसकर्मी बी शोबा, एम मुथैया नायडू, ए देवल्लू और पी रमेश को निलंबित कर दिया। आंध्र प्रदेश पुलिस ने घटना पर खेद व्यक्त किया और कड़ी कार्रवाई का वादा किया। बाद दें कि बीती सात नवंबर को दिशा ऐप इंस्टॉल करने को लेकर पुलिसकर्मियों ने सेना के जवान के साथ मारपीट की थी। जिनकी जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स कैंप में तैनात सेना के जवान सैयद अलीमुल्लाह आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के इलामनचिली के रहने वाले हैं।
पुलिस विभाग की हुई छवि खराब
एक्स पर निलंबन का आदेश साझा करते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने लिखा कि इस घटना से जनता में पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है। आदेश में आगे कहा गया कि चार पुलिस कर्मी अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी होने तक निलंबित रहेंगे। अनाकापल्ली में दिशा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया था, जहां मंगलवार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने जवान सैयद अलीमुल्लाह के साथ दुर्व्यवहार किया जब उसने ऐप इंस्टॉल करने के दौरान ओटीपी शेयर नहीं किया।
DGP Office-AndhraPradesh- Swift Action on Police Personnel involved in misconduct & misbehaviour with an Army Jawan in Anakapalli (D): AP Police regret the sorrowful incident happened to the serving Army soldier in Parawada limits.(1/2) pic.twitter.com/CrSUz8VL0R
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) November 9, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Watch Video: जब हैंडपंप से निकलने लगी शराब तो पियक्कड़ों की हुई मौज, पुलिस ने बताई सच्चा
मंगलवार को हुई थी जवान के साथ मारपीट
दिशा आपातकालीन स्थितियों में महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा विकसित एक फ्री एंड्रॉइड ऐप है। मंगलवार सुबह 9.30 बजे जब वह बस का इंतजार कर रहे थे, तभी कांस्टेबल मुथ्याला नायडू और शोभा रानी अलीमुल्लाह के पास पहुंचे और उनसे अपने फोन पर दिशा ऐप इंस्टॉल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब ओटीपी मांगा गया, तो अलीमुल्लाह ने इसे शेयर करने से इनकार कर दिया, और कांस्टेबलों से आईडी दिखाने कहा। इस पर कांस्टेबलों ने पुलिस स्टेशन जाकर आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा। इसके बाद पुलिसकर्मी उनसे ओटीपी शेयर करने पर जोर देते रहे, इसी दौरान सेना के जवान के साथ मारपीट हुई।
#AndhraPradesh cops mishandled an army personnel in #Anakapalli over installation of #Disha App. The dispute arises after the jawan denied sharing the OTP. An investigation has been ordered by the Anakapllli SP & four policemen have been sent on vacancy reserve.@TheSouthfirst pic.twitter.com/qU1c0yNYDL
— Bhaskar Basava (@bhaskar_basava_) November 8, 2023
हालांकि, वीडियो में कथित तौर पर महिला कांस्टेबल ने बताया कि जब ओटीपी शेयर करने के लिए कहा गया तो सेना के जावन ने उसके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है।
ये भी पढ़ें: Watch Video: लड़की का मोबाइल लेकर भाग रहा था चोर, बस ड्राइवर ने सिखाया सबक, नहीं भूलेगा जिंदगी भर