Shamli Viral Video : उत्तर प्रदेश के शामली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक नाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसे उठा ले गई। वायरल वीडियो में नाई एक शख्स के चेहरे पर मसाज के दौरान थूक का इस्तेमाल करता दिखाई दिया था। नाई की हरकत देखकर लोग भड़क गए थे और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक नई की दुकान पर चेहरे पर मसाज करवा रहा है। शख्स की आंखें बंद हैं, इसी बीच नाई ने अपने हाथ में थूका और उसी से मसाज करने लगा। इसका वीडियो कैसे और कैसे रिकॉर्ड किया, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस नाई की शामत आ गई।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया गया कि वीडियो शामली के भवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा का है। नाई का नाम अमजद बताया जा रहा है जिसकी बस स्टैंड के पास दुकान है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर लिया है।
UP के शामली में थूक मिक्स फेस मसाज करने वाला नाई @shamlipolice ने अरेस्ट कर लिया है। मसाज की वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और FIR दर्ज कर आरोपी नाई अमज़द को अरेस्ट कर लिया है। pic.twitter.com/K0QudPEZ8i
---विज्ञापन---— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 8, 2024
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नाई ने ऐसा क्यों किया, क्या वह रील बना रहा था या ग्राहक के साथ मिला हुआ था? इसकी जानकारी पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी लेकिन शख्स की इस गंदी हरकत को देखकर लोग भड़के हुए हैं और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Video : जिम में चोरी करने घुसे शख्स को मिली अजीब सजा, ट्रेडमिल पर भागते भागते फूल गया दम
वहीं पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में नाई गंदी हरकत करते दिखाई दिया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।