---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

आसाराम बापू के पोस्टर दिल्ली मेट्रो में क्यों? वकील की आपत्ति पर DMRC का क्या जवाब?

Asaram Bapu Posters Controversy: दिल्ली मेट्रो में पेरेंट्स डे के मौके पर आसाराम बापू के पोस्टर लगाए जाने पर एक वकील ने आपत्ति दर्ज की और  DMRC से जवाब मांगा जिसका जवाब भी आ गया है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 7, 2025 09:45
Asaram Bapu Posters Controversy
Asaram Bapu Posters Controversy

Asaram Bapu Posters Controversy: आसाराम बापू (Asaram Bapu) जो बलात्कार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं पर विज्ञापन दिखाने के लिए एक वकील ने दिल्ली मेट्रो को फटकार लगाई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जवाब भी दिया है। सोशल मीडिया पर दो फोटो दिखाए गए हैं जो पेरेंट्स डे के मौके पर लगाई गई थी। जानें वकील ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को क्या कहा और उन्हें बदले में क्या जवाब मिला?

वकील ने इस कार्य को बताया शर्मनाक

आसाराम बापू का पोस्टर दिल्ली मेट्रो में लगाए जाने पर विवाद छिड़ गया है। हाल ही में एक वकील ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर लिखा- शर्म की बात है @OfficialDMRC। दिल्ली मेट्रो एक ऐसे अपराधी को कैसे अनुमति दे सकता है जो बलात्कार के आरोप में दोषी है और जेल में सजा काट रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल के अंदर उसके पोस्टर, तस्वीरें आदि को सपोर्ट करता है? #delhimetro द्वारा किया गया यह बेहद शर्मनाक काम है। वकील ने साथ में फोटो भी शेयर की हैं जो पेरेंट्स डे के मौके की हैं। एक इंग्लिश में है तो दूसरी हिंदी में है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका से निकाले गए अवैध हैं, विक्टिम नहीं, US ने ट्रैजिक स्टोरीज पर सुनाया नया फरमान

दिल्ली मेट्रो का क्या रहा जवाब

ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने आश्वासन दिया है कि उसने मेट्रो से आसाराम बापू के इन पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। DMRC ने पोस्ट कर जवाब दिया- डीएमआरसी ने लाइसेंस होल्डर को तत्काल निर्देश जारी किए हैं कि वे जल्द से जल्द मेट्रो परिसर से इन पोस्टरों को हटा लें। इन विज्ञापनों को हटाने की प्रक्रिया आज रात से शुरू हो जाएगी। हालांकि, सिस्टम से इन्हें हटाने में कुछ समय लग सकता है।

लोगों के आ रहे कमेंट

अब सोशल मीडिया पर छिड़ी इस बहस में आम लोग भी शामिल हो गए हैं। लोग इस विज्ञापन के सपोर्ट में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा- इतना अच्छा विज्ञापन हटाने के आपके निर्णय से बहुत निराश हूं। आज पूरा समाज ‘माता-पिता पूजन दिवस’ को सराहा रहा है और स्वीकार कर रहा है। इसलिए, अपना निर्णय पलटें और विज्ञापन जारी रखें। दूसरे ने लिखा- सच्चाई और अच्छाई का साथ देने के बदले आप इसे हटाने की बात कर रहे हैं! कोई बॉलीवुड का गुटखे/शराब वालों का या कोई अश्लील विज्ञापन होता तो वहां तो उसे कोई हटाने की बात नहीं करते।

Asaram Bapu Posters Controversy

Asaram Bapu Posters Controversy

तीसरे ने लिखा- निंदनीय कृत्य डीएमआरसी। एक उत्सव, एक विज्ञापन जो माता-पिता के लिए प्यार और सम्मान को बढ़ावा दे रहा है और कोई नफरत या नकारात्मकता नहीं फैला रहा है, उसे हटाया जा रहा है! तो फिर आप किसका प्रचार करने जा रहे हैं? वैलेंटाइन पर बिक रही कंडोम, ड्रग्स और शराब? शर्मनाक डीएमआरसी।

यह भी पढ़ें:  Delhi Election पर इस शख्स की प्रीडिक्शन एग्जिट पोल में सही, एक महीने पहले क्या कहा?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 07, 2025 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें