Viral Video: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अकसर सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल वीडियो पोस्ट करते हैं। इस बार उन्होंने किसी क्रिकेट मैच के एक क्लिप ट्वीट की है। इस वीडियो में एक महिला खिलाफ बाउंड्री पर जाते चौके को छलांग लगाकर रोक देती है।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर वीडियो साझा की
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा If you’re going to play, give it everything you’ve got. No half measures… 👏🏽👏🏽👏🏽 #FridayFeeling। नेटिजन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। खेल के वीडियो से उन्होंने लोगों को हर काम में अपना सौ फीसदी देने के लिए मोटिवेट किया है।
If you’re going to play, give it everything you’ve got. No half measures… 👏🏽👏🏽👏🏽 #FridayFeeling pic.twitter.com/pPkS9oTvg9
— anand mahindra (@anandmahindra) March 31, 2023
---विज्ञापन---
वीडियो पर अब तक करीब 6.1k लाइक आ चुके हैं
वीडियो पर अब तक करीब 6.1k लाइक आ चुके हैं। वीडियो पर अब तक 178 K Views हो चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में यूजर्स महिला खिलाड़ी की छलांग और फील्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स वीडियो को शेयर कर रहे हैं।