TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

प्रदेश

14 दिसंबर को होगा UP बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव? अमित शाह-जेपी नड्डा और RSS की बैठक से तेज हुई हलचल

यूपी में नया अध्यक्ष कौन होगा, यह फैसला भाजपा के आने वाले सामाजिक-सियासी संतुलन का बड़ा संकेत माना जा रहा है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक ओबीसी चेहरे पर बीजेपी दाव लगा सकती है - खासकर वैसा ओबीसी चेहरा जो योगी सरकार के साथ सामंजस्य बैठा कर संगठन के काम को आगे बढ़ा सके.

Author Written By: Kumar Gaurav Updated: Dec 11, 2025 23:01

UP BJP President Election: उत्तर प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बुधवार को दिल्ली और लखनऊ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई. सूत्रों के मुताबिक अब पार्टी ने औपचारिक चुनाव प्रक्रिया भी तय कर दी है, 14 दिसंबर को यूपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि इसका नामांकन फार्म 13 दिसंबर को भरा जाएगा. इस बीच संगठन चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल और सह-प्रभारी विनोद तावड़े लखनऊ पहुंचेंगे, जहां पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा.

दिल्ली में शाह-नड्डा-RSS की बैठक


दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई अहम बैठक के बाद यह साफ माना जा रहा है कि यूपी में नया अध्यक्ष अगले चार–दिनों में तय हो जाएगा. आज की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष और आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. करीब एक घंटे चली इस बैठकों में यूपी, दिल्ली और हरियाणा के संगठन चुनावों पर विस्तार से चर्चा हुई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए पिता ही बना हैवान, कमरे में गड्ढा खोद मासूमों को जिंदा दफन करने की कोशिश, हुआ गिरफ्तार

15 दिसंबर को मिल सकता है नया अध्यक्ष


पार्टी सूत्रों का कहना है कि 15 दिसंबर से पहले नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. इसी बीच यूपी बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि नए अध्यक्ष की नियुक्ति से जुड़े सभी संगठनात्मक काम लगभग पूरे हो चुके हैं.

---विज्ञापन---

ओबीसी चेहरे के हाथ संगठन की कमान!


सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस बार संगठन की कमान किसी ओबीसी चेहरे को देने पर विचार कर रही है. संभावित नामों में केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह सबसे आगे बताए जा रहे हैं. हालांकि, यह भी चर्चा है कि आरएसएस प्रदेश में ब्राह्मण चेहरा सामने लाने के पक्ष में है. ऐसे में शाह–नड्डा–आरएसएस की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली प्रदूषण: BJD सांसद ने की संसद के शीतकालीन और बजट सत्र दिल्ली से बाहर कराने की मांग

यूपी में नया अध्यक्ष कौन?


यूपी में नया अध्यक्ष कौन होगा, यह फैसला भाजपा के आने वाले सामाजिक-सियासी संतुलन का बड़ा संकेत माना जा रहा है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक ओबीसी चेहरे पर बीजेपी दाव लगा सकती है – खासकर वैसा ओबीसी चेहरा जो योगी सरकार के साथ सामंजस्य बैठा कर संगठन के काम को आगे बढ़ा सके.

First published on: Dec 11, 2025 11:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.