---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

आसनसोल के एक टावर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को देख मचा बवाल, थाने में की गई शिकायत

Asansol News: पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम के एक वार्ड स्थित बराकर करीम डंगाल के एक टावर पर रात के अंधेरे मे किसी ने पाकिस्तानी झंडा लगा दिया। जिसकी जानकारी होने पर बराकर मे बवाल मच गया है। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए आसनसोल से अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 30, 2025 17:39
West Bengal, Asansol News, Asansol Latest News, Asansol Police, Barakar Karim Dangal, Pakistani Flag, West Bengal BJP, पश्चीमी बंगाल, आसनसोल न्यूज, आसनसोल लेटेस्ट न्यूज, आसनसोल पुलिस, बराकर करीम डंगाल, पाकिस्तानी झंडा, पश्वीमी बंगाल भाजपा
पुलिस

Asansol News: पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम के एक वार्ड स्थित बराकर करीम डंगाल के एक टावर पर रात के अंधेरे मे किसी ने पाकिस्तानी झंडा लगा दिया। जिसकी जानकारी होने पर बराकर मे बवाल मच गया है। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बराकर थाने मे एक लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

बराकर करीम डंगाल का मामला

बताया जा रहा है कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 स्थित बराकर करीम डंगाल के एक टावर पर रात में किसी ने पाकिस्तानी झंडा लिया दिया। इसकी जानकारी होने पर वहीं का रहने वाला एक युवक टावर पर लगे झंडा को उतारने के लिये चढ़ा था। जिसके बाद युवक ने टावर से झंडा खोलकर पाकिस्तानी झंडे को अपने हांथ मे लेकर उसको हवा मे लहराते हुए मोबाइल कैमरे से सेल्फी ले ली। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस घटना मे जो युवक टावर पर पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। उस युवक की अबतक पहचान नही हो पाई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में लव जिहाद! पहचान छिपाकर आदिवासी नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया, पुलिस ने ऐसे खोली पोल

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि जो युवक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। वह युवक इसी इलाके का ही रहने वाला है। फिलहाल भाजपा मंडल के नेता संजय घोष ने इस मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है। जिसके बाद बराकर पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस टीम मामले मे शामिल लोगों की पहचान कर उनको गिरफ़्तारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस वार्ड की पार्षद तृणमूल पार्टी की राधा सिंह हैं। फिलहाल वह इस घटना को लेकर अभी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहीं हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- CM ममता ने लगाई फटकार तो RSS ऑफिस पहुंचा पूरा अमला, तालाब पर बिल्डिंग बनाने का आरोप

First published on: Aug 30, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.