ED raids more than 40 locations: रांची और कोलकाता में गुरुवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने अवैध कोयला कारोबार पर बड़ी कार्रवाई शुरू की. झारखंड में करीब 18 जगहों पर और बंगाल में 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. यह कार्रवाई अवैध कोयला खनन, तस्करी, परिवहन और भंडारण से जुड़े बड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है. रांची में जिन मामलों को लेकर छापेमारी हो रही है, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े कोयला चोरी के केस शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन मामलों में सरकारी राजस्व को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं, कोलकाता ज़ोन की टीमें दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में कार्रवाई कर रही हैं. यहां नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कायल और कुछ अन्य से जुड़े ठिकानों को कवर किया जा रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है…









