---विज्ञापन---

प्रदेश

कोलकाता में कलंकित हुई दोस्ती, जानें क्यों व्यापारी बना दोस्त का कातिल

कोलकाता के कल्याणी एक्सप्रेसवे के घोला महेश पोता इलाके से कैब की डिक्की से एक ट्रॉली बैग में शव बरामद हुआ है। शव की पहचान राजस्थान के रहने वाले एक व्यवसायी भागाराम के रूप में हुई है।

Author Published By : Deepti Sharma Updated: Mar 12, 2025 14:59
West Bengal News
West Bengal News

West Bengal (अमर देव पासवान): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कल्याणी एक्सप्रेसवे के घोला महेश पोता इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में रात के अंधेरे में एक कैब की डिक्की से एक ट्रॉली बैग में शव बरामद हुआ है। शव की पहचान राजस्थान के रहने वाले एक व्यवसायी भागाराम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भागाराम कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके से कपड़े का व्यापार करते थे और अपने दो व्यापारी दोस्त करण सिंह और कृष्णाराम सिंह के साथ पिछले 5 सालों से कोलकाता में ही एक किराए के मकान में रहते थे। बताया गया कि करण सिंह और कृष्णाराम सिंह को भागाराम करीब 8 लाख रुपए उधार दिए थे, जो उधार के पैसे वापस वह अपने दोनों व्यापारी दोस्तों से मांग रहा था।

कैसे दिया घटना को अंजाम 

इसी वजह से भागाराम के दोनों दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों दोस्तों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए एक ट्रॉली बैग में भरकर नागर बाजार से एक कैब बुक कर शव को लेकर कोलकाता के कल्याणी एक्सप्रेसवे के घोला महेश पोता इलाके में फेंकने के लिए पहुंच गए। जहां कैब चालक को शक हुआ और उसने दोनों लोगों को कैब से उतरने को कहा पर दोनों लोग कैब से उतरने को तैयार नहीं हुए। कैब चालक और दोनों लोगों के बीच में ही कहासुनी शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

पुलिस ने की जांच शुरू 

तभी झगड़े को देख मौके से गुजर रही पुलिस की टीम रुक गई। दोनों पक्ष की बात सुनी, जिसके बाद पुलिस ने जब ट्रॉली बैग को खोलने के लिए दोनों लोगों को कहा तो एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जब ट्रॉली बैग की जांच की तो ट्रॉली बैग से उन्हें शव मिला, जो शव राजस्थान के व्यापारी भागाराम का था। वहीं पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें-  बिहार में चुनाव से पहले BJP को झटका, महागठबंधन के साथ जाएंगे पशुपति पारस!

---विज्ञापन---
First published on: Mar 12, 2025 02:58 PM

संबंधित खबरें