Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) समेत दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली। दोपहर को यहां तेज बारिश हुई। हालांकि दोपहर का समय होने के कारण लोगों को ज्यादा दिक्कतें नहीं हुईं, लेकिन बारिश के कारण दशहरे की तैयारियों को पलीता लगता दिखाई दे रहा है। बुधवार को पूरे देश में दशहरे की धूम है। जगह-जगह रावण के पुतले खड़े किए गए हैं, जिनका शाम को दहन किया जाएगा। अब बारिश के कारण दशहरे का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है।
IMD ने जारी की थी चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सुपर साइक्लोन नोरु के कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव आया है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बारिश से दशहरे के उतसव में खलल पड़ सकता है। विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिसा, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई पड़ोसी राज्यों पर भी असर देखने को मिला है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। लिहाजा बुधवार को नोएडा समेत कई स्थानों पर दोपहर बाद तेज बारिश हुई।
9 अक्टूबर तक यहां हैं बारिश के आसार
IMD की ओर से भी दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई थी। वहीं 9 अक्टूबर तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान-निकोबार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडीशा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश में आज हल्की से भारी बारिश के आसार हैं।