नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई शहर और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
IMD issues red alert for rainfall in Maharashtra districts
---विज्ञापन---Read @ANI Story |https://t.co/JMm3dw0EH0#IMD #MumbaiMonsoon #Maharashtra #MarineDrive #MumbaiRains pic.twitter.com/lcv42KqKfv
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2022
---विज्ञापन---
मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसने शहर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी वर्षा की संभावना भी जताई है।
इसने आज भारी बारिश के लिए पालघर, रायगढ़, नासिक, पुणे, गोंदिया, गढ़चिरौली और चंद्रपुर के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, आज सुबह मुंबई के मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखने को मिला।