Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक वरिष्ठ अधिकारी का है, जो अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे हैं। काफिला एक उबड़-खाबड़ रास्ते से गुजर रहा है। इसी दौरान वहां से सवारियां लेकर गुजर रहा एक ई-रिक्शा खड्डे में गिर जाता है, लेकिन अधिकारी का काफिला किसी की मदद के लिए नहीं रुकता।
बारिश के कारण खराब हैं रास्ते
यह वीडियो सीतापुर जिले का बताया जा रहा है। यहां बारिश के कारण हालात खराब हैं। रास्तों पर खड्डे हो रहे हैं, जिनमें पानी भरा हुआ है। वीडियो में दिख रही सड़क की भी हालात खस्ता है। इसी सड़क से जिलाधिकारी सीतापुर का काफिला गुजर रहा था। सामने से एक ई-रिक्शा सवारियां लेकर आ रहा था। जैसे ही जिलाधिकारी की कार उस ई-रिक्शे के पास पहुंची वैसे ही ई-रिक्शा खड्डे में भरे पानी में पलट गया।
निकल गईं सभी गाड़ियां, मदद के लिए नहीं रुका कोई
ई-रिक्शे में बैठी सभी सवारियां पानी में गिर गईं। जानकारी के मुताबिक कई लोग घायल भी हो गए। हद तो तब हो गई, जब हादसा देखकर भी काफिले की कोई गाड़ी मदद के लिए नहीं रुकी। सभी गाड़ियां एक-एक करके निकल गईं। फिर वहां मौजूद अन्य लोगों ने सवारियों की मदद की। पलटे हुए ई-रिक्शे को उठाकर सीधा किया। मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By