देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रायपुर के सरखेत गांव में प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया जहां शनिवार को बादल फटने की घटना हुई थी। धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को देहरादून सहित गढ़वाल संभाग में भारी बारिश के बाद हुई तबाही को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है।
धामी ने कहा, “हमारी आपदा प्रबंधन टीम, एसडीआरएफ की टीमें और प्रशासन के अन्य अधिकारी उन इलाकों में पहुंच गए हैं जहां रात भर भारी बारिश हुई थी। मैं भी बचाव अभियान का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं।”
उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड में शनिवार तड़के बादल फटा।
रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में शनिवार तड़के 2.45 बजे स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी। सूचना मिलने पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने का भी निर्देश दिया।
एसडीआरएफ ने कहा, “गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया, जबकि कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली।”
मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने कहा, “कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप ले लिया है। इससे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है। भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।”
इस बीच, भारी बारिश के कारण शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा कस्बे में माता वैष्णो देवी तीर्थ के पास अचानक बाढ़ आ गई। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई।