मथुराः उत्तर प्रदेश के वृंदावन (Vrindavan) में बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में जन्माष्टमी के मौके पर मंगला आरती के दौरान भीड़ में महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले फायर ब्रिगेड के सिपाही को वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मथुरा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आपको बता दें कि इसी मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर परिसर में भगदड़ मची थी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
भीड़ के वायरल हुए वीडियो में दिखा था वर्दीधारी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भीड़ हद से ज्यादा हो गई थी। इस दौरान भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना थी। बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन्हीं में से एक वीडियो में वर्दीधारी व्यक्ति सामने खड़ी महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
मंगला आरती के समय महिला से बदतमीजी व छेड़खानी करने वाले व्यक्ति फायरमैन की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा की बाइट। pic.twitter.com/BZevparlb1
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 22, 2022
---विज्ञापन---
पहचान होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
वीडियो के वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। आरोपी वर्दीधारी की पहचान के प्रयास शुरू किए। वृंदावन कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ अश्लीलता करने वाले की पहचान फायरमैन विक्रम वीर सिंह के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि फायरमैन विक्रम वीर सिंह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।